/hindi-news-club/media/media_files/8xlyZsR4hPKQtx1CyEQO.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल (Cruid oil rates)की कीमतों में कटौती व बढ़ोतरी का सीधा असर पेट्रोल व डीजल के दामों (Petrol diesel price on 11 august 2024)पर पड़ता है। तेल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol ke takja rate)जारी करती हैं। रविवार को क्रूड ऑयल में तेजी आने से पेट्रोल और डीजल के भाव (petrol diesel ke taja rate) भी बदल गए। आइये जानते हैं किस शहर में ये किस भाव बिक रहे हैं।
कच्चे तेल के दाम इस तेजी से बढ़े
अंतरास्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल के रेट में बदलाव का असर भारत में पेट्रोल व डीजल के रेट (Petrol and diesel latest prices) पर भी पड़ा। इस समय WTI क्रूड आयल रेट में +1.04% की तेजी के साथ रेट 76.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड आयल रेट (Brent cruid oil price)में भी तेजी दर्ज की गई है। आज ब्रेंट क्रूड आयल रेट +0.39% की तेजी के साथ रेट 79.47 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा। इसका प्रभाव पेट्रोल व डीजल की कीमतों (Diesel ke taja rate) पर भी पड़ा।
यह जानना भी जरूरी
देश में अलग-अलग राज्यों में लगने वाले घरेलू शुल्क के चलते पेट्रोल व डीजल के भावों (petrol or diesel ke naye rate)में मामूली परिवर्तन होता रहता है। यही कारण है कि कई जगह रेट में अंतर मिलता है। आइये जान लेते हैं किन शहरों में किस रेट पर बिक रहे हैं पेट्रोल और डीजल।
शहरों के हिसाब से पेट्रोल व डीजल के रेट
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.72 रुपये प्रति लीटर (Delhi Petrol-Diesel Rate) चल रहा है। जबकि डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर (delhi Petrol-Diesel Price)पर बना हुआ है। आइये जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल व डीजल के रेट।
इन शहरों में यह रहे पेट्रोल और डीजल के रेट (petrol diesel price list)
मुंबई में पेट्रोल (Mumbai Petrol-Diesel Rate) 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बिका
कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बिका
बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर बिका
लखनऊ में पेट्रोल रेट 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिका
नोएडा (Noida Petrol-Diesel Rate)में पेट्रोल रेट 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर (Petrol-Diesel Update Price) बिका
गुरुग्राम में पेट्रोल रेट 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर बिका
चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर बिका
पटना (Patna Petrol-Diesel Rate) में पेट्रोल रेट 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर बिका
अंतरराष्ट्रीय बदलाव का असर घरेलू कीमतों पर नहीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर हर रोज सुबह करीब छह बजे पेट्रोल व डीजल के नए रेट जारी (New Rates of Petrol Diesel)करने का जिम्मा है। रेट घटने या बढ़ने पर कंपनी इन्हें अपडेट करती हैं। हालांकि पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के रेटों में (Petrol Diesel Price)कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। इनकी कीमतें घरेलू शुल्क के चलते कुछ अप-डाउन बनी रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले बदलाव का असर घरेलू कीमतों पर नहीं हुआ है।
SMS से ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल के रेट
आप हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें SMS के जरिये फोन पर जान सकते हैं। फोन नंबर की सहायता से आप इनसे अपडेट हो सकते हैं। देश में RSP कोड के जरिये SMS से पेट्रोल-डीजल की (Petrol ke rate) देशभर के शहरों की नई कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए BPCL के कस्टमर के लिए RSP कोड के साथ 9223112222 नंबर पर SMS करना होगा। यदि आप इंडियन आयल के जरिये पेट्रोल डीजल (Diesel ke rate)की कीमते जानना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से RSP कोड के साथ 9224992249 नंबर पर SMS करें। इस तरह से आप देशभर के अपडेट रेट पता कर सकते हैं।