RBI ने UPI पेमेंट सिस्टम में किए 2 बड़े बदलाव

RBI - भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने  यूपीआई को लेकर राहत भरे बदलाव (UPI Rule Change) के बारे में घोषणा की. दरअसल, यूपीआई के जरिए अब 5 लाख रुपये तक टैक्स पेमेंट (UPI Tax Payment) किया जा सकता है.  

author-image
Hindi News Club
New Update
RBI ने UPI पेमेंट सिस्टम में किए 2 बड़े बदलाव

Hindi News Club- UPI 2 Biggest Changes: आरबीआई (Reserve Bank of India) ने एक बार फिर यूपीआई पेमेंट में दो बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों से न केवल आम जनता की जिंदगी आसान होगी बल्कि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी। बता दें कि इन बदलावों में कर भुगतान और ‘डेलीगेटेड पेमेंट्स’ फीचर शामिल है। 

 

UPI के जरिए कर भुगतान की लिमिट बढ़ी-

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और नकद लेनदेन को कम करने के अपने अभियान के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या यूपीआई के जरिए अब एक बार में 5 लाख रुपये तक का टैक्स पेमेंट किया जा सकेगा, जबकि अब तक यह लिमिट महज एक लाख रुपये तक सीमित थी। यह कदम डिजिटल भुगतान को और अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद करेगा और देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

 

Delegated Payments फीचर-

RBI Governor शक्तिकांत दास ने यूपीआई में डेलीगेटेड भुगतान (Delegated Payments) फीचर पेश किया गया है। इसे साफ शब्दों में समझें तो यूपीआई यूजर अपने अकाउंट से पेमेंट करने का अधिकार किसी अन्य व्यक्ति को दे सकेगा. आपने कभी सोचा है कि आप अपने बैंक खाते का इस्तेमाल किसी और को करने दें, जैसे कि आपके बच्चे या बुजुर्ग माता-पिता? अब यह संभव है! Delegated Payments के साथ।

 

कैसे करता है काम?

यह सुविधा आपको किसी अन्य व्यक्ति को आपके बैंक खाते से जुड़े UPI आईडी का यूज करने की परमिशन देती है। आप इस लिमिट को अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं।

 

इससे क्या फायदा होगा?

 अब बच्चों को पॉकेट मनी लेने के लिए या बुजुर्गों को दैनिक जरूरतों के लिए भुगतान करने के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। इस सुविधा से UPI का उपयोग और बढ़ेगा, क्योंकि अब अधिक से अधिक लोग इसे अपनाएंगे।

RBI RBI News UPI RBI Guideline UPI Limit UPI ki Transaction Limit Kitni h RBI GOVERNOR UPI Payment rules UPI PAYMENT