Reliance : मुकेश अंबानी इस शख्स को देते हैं सबसे ज्यादा सैलरी

Reliance :  रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा सैलरी हितल मेसवानी को मिल रही है. उन्हें इस साल भी 42 लाख रुपये का इंक्रीमेंट मिला है. कंपनी के कई बड़े प्रोजेक्ट उनके नेतृत्व में पूरे हुए हैं. उन्हें मुकेश अंबानी का राइड हैंड कहा जाता है.

author-image
Hindi News Club
New Update
Reliance : मुकेश अंबानी इस शख्स को देते हैं सबसे ज्यादा सैलरी

Hindi News Club- Reliance Highest Paid Employees: हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की हैं. जिसमें कंपनी ने अपने बहीखाते के साथ अपने नफा-नुकसान की जानकारी दी. रिलायंस की सालाना रिपोर्ट से पता चला कि मुकेश अंबानी ने इस साल भी कोई सैलरी नहीं ली.

 रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में सबसे ज्यादा हितल मेसवानी को मिल रही है. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक FY24 में हितल मेजवानी को 25.42 करोड़ रुपे की सालाना मिल रही है, जो कंपनी में सबसे ज्यादा है. 

 

42 लाख का मिला इंक्रीमेंट-

 हितल मेसवानी की सैलरी इस साल 25 करोड़ से बढ़ाकर 25.42 करोड़ रुपये कर दी गई है.  उन्हें इस साल भी 42 लाख रुपये का इंक्रीमेंट मिला है. वहीं दूसरे नंबर पर निखिल मेसवानी है, जिन्हें इस साल 25.31 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिल रहे हैं. उनकी सैलकी में 17.28 करोड़ रुपये का कमीशन भी शामिल है. 

 

कौन हैं हितल मेसवानी-

रिलायंस की कई बड़ी जिम्मेदारियां हितल मेसवानी के ऊपर है. वो रिलायंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. 1990 में रिलायंस से जुड़े हितल को साल 1995 से कंपनी के बोर्ड में शामिल किया गया. उन्हें मुकेश अंबानी का राइड हैंड कहा जाता है. कंपनी के कई बड़े प्रोजेक्ट उनके नेतृत्व में पूरे हुए हैं.

हजीरा पेट्रोकेमिकल्स और जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स जैसे मेगा प्लान इस लिस्ट में शामिल है. मौजूदा समय में वो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिफाइनरी और दूसरी प्रॉडक्शन फैसिलिटीज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रिलायंस के पेट्रोलियम, रिलायंस कमर्शियल डीलर्स, रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स कंपनी का कामकाज हितल देखते हैं. 

 

क्या है अंबानी परिवार के साथ रिश्ता-

हितल मेसवानी के पिता रसिकलाल मेसवानी रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बेटे थे. इस तरह से मेसवानी मुकेश अंबानी के चचेरे भाई हुए.  रिलायंस की तरक्की में रसिकलाल मेसवानी का अहम रोल रहा है. अब उनके बेटे भी रिलायंस की तरक्की में बड़ा रोल निभाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि रसिकलाल मेसवानी उनके पहले बॉस रहे, जिसने उन्होंने कारोबार के बारे में बहुत कुछ सीखा.   

 

reliance reliance industries Reliance Highest Paid Employees RELIANCE GROUP