/hindi-news-club/media/media_files/yvF1g79NEr3oeHE4p3Xk.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। युवाओं को कॉलेज खत्म होने के बाद अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है। अधिकतर नौजवान पढ़ाई खत्म होने के बाद अपनी नौकरी को लेकर सोच विचार करते है कि कौन से सेक्टर में जाया जाए कि उन्हे बेहतर फ्यूचर के साथ ही बेहतर वेतन भी मिल सके। लेकिन सही जानकारी न होने के और सही मार्गदर्शन न होने के कारण आज कल के युवा भटकते रह जाते (naukari ki talaash) है। ऐसे में कई बार गलत नौकरी और क्षेत्र का चुनाव कर बैठते है जिसमें कि न तो भविष्य में स्कोप होता है और न ही इतना वेतन होता है। सालों साल मेहनत करने के बाद भी वहां भविष्य सुरक्षित नही हो पाता (jobs in India) है।
पर आज हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बताने वाले है जिसमें कि सैलरी रेंज तो हाई है ही साथ ही इसमें भविष्य में भी आगे बढ़ते रहने के स्कोप है। बता दें कि इनमें दूसरी अन्य फील्ड से कई गुना ज्यादा पैसा मिलता है। आज हम आपको इन्ही दो सेक्टर के बारे में विस्तार से बताने वाले (10th 12th passed jobs) है। ये है IT (jobs in IT Sector) और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर।
इसके बाद अगर आप जानकारों की माने तो टैलेंट प्लेटफार्म foundit के लेटेस्ट जुलाई 2024 के डाटा के अनुसार ज्यादा सैलरी के लिए रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर सबसे बेस्ट (Retail and telecom sector is the best) है। इसमें सबसे ज्यादा सेलरी मिलती है। अगर आपको भी हमारी इन बातों पर यकीन नही हो रहा है तो आप इस खबर में विस्तार से जान सकते है कि किस सेक्टर में ज्यादा सैलरी मिलती है।
इन दो सेक्टर में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
नौकरी की तलाश में है तो आज हम आपको ऐसी ही दो खास जॉब के बारे में बताने जा रहे (best salaried jobs in India) है जिसमें कि सैलरी तो बेहतरीन होती ही है साथ ही इसमें स्कोप भी बहुत है। ये फील्ड युवाओं के द्वारा काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इनमें ग्रोथ और पैसा दोनों ही बहुत जल्दी बढ़ते हैं। फाउंडइट के जारी डाटा के अनुसार रिटेल और टेलिकॉम में फ्रेशर्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है और यहां सालाना तौर पर 15% और 14% फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। अगर बात करें रिटेल सेक्टर की तो इसमें फ्रेशर्स को औसतन न्यूनतम वेतन 3.3 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) और औसत अधिकतम वेतन 5.2 लाख सालाना मिलता है।
इसके अलावा दूसरे सेक्टर यानि कि आईटी (IT Salary) की बात करें तो आईटी-सॉफ्टवेयर और सर्विस इंडस्ट्री में अलग-अलग एक्सपेरिएंस के लेवल पर हाईएस्ट पैकेज अभी भी इनसे ज्यादा ही है। इसमें फ्रेशर्स की सैलरी सबसे ज्यादा है उन्हें लगभग 4.1 लाख सालाना से 7.5 लाख सालाना मिलते है। इन दोनो सेक्टर में ही अच्छा स्कोप और अच्छी सैलरी है।
अच्छी सैलरी वाला नौकरी की बात करें तो मार्केट रिसर्च और पीआर सेक्टर में 7 से ज्यादा साल के एक्सपेरिएंस लोगों को पिछले साल (2024 बनाम 2023) सैलरी में 15 फीसदी तक का हाइक मिला है। मार्केट रिसर्च और पीआर में अनुभवी पेशेवरों का वेतन 11 लाख रुपये से 33 लाख रुपए सालाना तक होता है। इन सेक्टरों में कमाई की भरमार है। यहां आपको अपने टेलेंट के दम पर अच्छा वेतन (Good salary based on talent) हासिल होता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में साल-दर-साल हायरिंग के मामले में 45 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। युवाओं के लिए ये काफी अच्छी बात है। नौकरी में यह उछाल तकनीकी प्रगति, एआई विकास और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, टीवी, गैजेट, स्मार्टवॉच में नवीन डिजाइनों से प्रेरित है। इसके अलावा अगर हम मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (manufacturing sector) की बात करें तो इसमें हायरिंग में 43 फीसदी की देखी गई है। ऑटोमोटिव उद्योग में भी नियुक्तियों में सालाना 18% की ग्रोथ दर्ज की जा रही है।
जान लें इस मामले में कैसा है हॉस्पिटैलिटी और ट्रेवल इंडस्ट्री का हाल
ऊपर हम दो सेक्टर की बात कर चूके है जिसमें हर साल हायरिंग में वृद्धि (increase in hiring in IT companies) दर्ज की जा रही है। इसके अलावा अगर हम हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर की बात करें तो इस सेक्टर में पिछले साल के मुकाबले इस साल 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। ये एक मजबूत डिजिटल उपस्थिति स्थापित करने और अपने दर्शकों के साथ ऑनलाइन जुड़ने वाले ब्रांडों पर बढ़ते फोकस को भी दर्शाता है। इन तीनों सेक्टर में आगे बढ़ने के स्कोप काफी ज्यादा है। युवाओं को भी इन सेक्टर के होते हुए बेरोजगारी को लेकर डरने की जरूरत नही है। इन तानों ही सेक्टर में अच्छी सैलरी के साथ्ज्ञ ही भविष्य की सुरक्षा भी है।