/hindi-news-club/media/media_files/YzBkcTnkbhfqYOMqUuVd.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : आपका फोन पर कभी ऐसी वॉयस या वाट्सएप कॉल्स से भी वास्ता पड़ा होगा, जो आपको अन्य नंबरों के बजाय अजीब से व अननॉन नंबर से लगी होगी। ऐसी कॉल्स अटैंड करने पर आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड (spam calls)भी हो सकता है। आपका अकाउंट भी खाली कर सकती है। इसलिए आपका हर पल सतर्क रहना बहुत जरूरी है। ऐसी कॉल को स्पेम कॉल की कैटेगरी में गिना जा सकता है। फोन पर अगर आपके पास कोई भी ऐसी काल आती है तो तुरंत ब्लॉक कर दें, नहीं तो आपको चूना लग सकता है।
Dot ने जारी की एडवायजरी
DoT Cyber Fraud Warning : DoT ने लोगों को विदेशी मूल के वाट्सएप कॉल को लेकर सतर्क (Cyber Fraud ki complaint kaha kre)रहने की नसीहत (साइबर फ्रॉड से बचाव) दी है। इस बारे में एडवायजरी जारी की गई है। ये कॉल (mobile number starting with 92 ) करने वाले साइबर अपराध से जुड़े हो सकते हैं। लोगों को ऐसी कॉल कतई न उठाने की सलाह दी है। साथ ही कोई व्यक्तिगत व बैंक आदि की जानकारी शेयर न करने के लिए कहा है।
यूजर्स को कॉल करके कहते हैं यह बात
हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ नंबर्स से आने वाली कॉल्स से जुड़ी चेतावनी (Cyber Fraud Alert)जारी की है। यह 92 की डिजिट से शुरू होती हैं। ये विदेश से आने वाली स्कैम कॉल (Cyber Fraud se kaise bche)हो सकती है। इन फोन नंबरों का इस्तेमाल कर स्कैमर्स (Cyber Fraud se bche) लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है। टेलीकॉम मिनिस्ट्री के अनुसार इन कॉल्स में DoT के नाम पर यूजर्स को कॉल की जाती है और अक्सर कनेक्शन काट दिए जाने की बात कही जाती है। इसलिए इनके झांसे में न आएं।
लोगों को ऐसे लेते हैं झांसे
ऐसे नंबरों से फोन करने वाले स्कैमर्स लोगों को कॉल करके झांसे में फंसाने का प्रयास करते हुए कहते हैं कि उनका नंबर गैरकानूनी गतिविधियों में यूज किया जा रहा है। लोगों को डराते हैं, इसके बाद अपराधी खुद को सीबीआई या कोई अन्य अधिकारी होने का दावा करते हैं। DoT ने लोगों को सलाह दी है कि साइबर ठगों की बातों में न आएं। दूरसंचार मंत्रालय ने व DOT ने बताया कि स्पैम कॉल के यह नंबर +92से शुरू होता है। दूरसंचार मंत्रालय (Ministry of Telecommunications) ने भी लोगों से अपील की है कि साइबर अपराधियों के ऐसे कॉल को ना उठाने या फिर किसी भी तरह की जानकारी ना शेयर करने की अपील की है। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है।इसके साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे नंबर को ब्लॉक कर उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
कहां पर करें धोखाधड़ी की शिकायत
अनजाने में ऐसे नंबर से कॉल आने पर अगर आपके साथ ठगी होती है तो आप इसकी शिकायत (Cyber Fraud) कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की 'आई-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस' सुविधा पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा, नागरिक संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) की 'नो योर मोबाइल कनेक्शंस' वेरिफिकेशन सुविधा पर (Cyber Fraud ki complaint kaha kre)अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं। यहां पर किसी भी मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कर सकते हैं। बैंक संबंधी या पैसों की साइबर ठगी होने की स्थिति में 1930 नंबर पर फोन करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।