दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में कर दिए बदलाव

FD - आरबीआई की बैठक के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी (FD) की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बता दें कि ICICI Bank की नई दरें इस तारीख से लागू हो चुकी है।

author-image
Hindi News Club
New Update
दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में कर दिए बदलाव, जानिए नए रेट

Hindi News Club - ICICI Bank Fixed Deposit Rate: आरबीआई की बैठक के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी (FD) की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बता दें कि ICICI Bank की नई दरें 9 अगस्त 2024 से लागू हो चुकी है। ये रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए लागू हैं। आम लोगों के लिए FD की उच्चतम ब्याज दर 7.25 प्रतिशत मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.80 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर दे रहा है। 

 

ICICI Bank Fixed Deposit Rate-

7 दिन से 29 दिन की एफडी पर - आम लोगों के लिए - 3.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन की एफडी पर - आम लोगों के लिए - 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन की एफडी पर - आम लोगों के लिए - 4.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.75 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन की एफडी पर - आम लोगों के लिए - 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 184 दिन की एफडी पर - आम लोगों के लिए - 4.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 5.25 प्रतिशत

185 दिन से 270 दिन की एफडी पर - आम लोगों के लिए - 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.25 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर - : आम लोगों के लिए - 6.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 6.50 प्रतिशत

एक साल से 15 महीने से कम की एफडी पर - 6.70 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.20 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम की एफडी पर - आम जनता के लिए - 7.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.80 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल की एफडी पर - आम जनता के लिए - 7.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.75 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर - सामान्य जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर - सामान्य जनता के लिए - 6.90 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.40 प्रतिशत।

5 साल टैक्स सेविंग एफडी की एफडी पर - 7 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 7.50 प्रतिशत।

FD rate FD News FD Tips ICICI Bank Fixed Deposit Rate