HINDI NEWS CLUB ब्यूरो : भारतीय रेलवे के द्वारा कुछ खास वर्ग के यात्रियों को खास सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जाती है। इनमें किराए से लेकर रेलवे की बाकी फेसिलीटी तक सब आता है। हाल फिलहाल रेलवे के सामने ये मामला चल रहा है कि सीनियर सिटीजन्स और स्पोर्ट्स पर्सन को रेल के किराए में रियायत दी जाए। इस पर रेल मंत्री ने जवाब भी दे दिया है। वैसे बता दें कि इस बार भी इनके हाथ निराशा ही लगने वाली है, क्योंकि हाल ही में संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले पर कह दिया है कि इस खास वर्ग को दी जाने वाली ये रियायत अभी फिर से शुरू नहीं की जाने वाली है।
इस मामले पर संसद के बजट सत्र में ये सवाल भी उठाया गया है कि सीनियर सिटीजन्स और स्पोर्ट्स पर्सन को अब कब तक छूट दी जाने वाली है।
संसद में पूछा गया से सवाल
सीनियर सिटीजन्स और स्पोर्ट्स पर्सन के किराए में छूट के मामले पर सांसदो द्वारा रेल मंत्री से ये सवाल किया गया कि क्या इन खास वर्गो को रेलवे टिकट के किराए में दी जाने वाली छूट अभी भी जारी है या फिर ये जारी है तो कब से लागू है? वैसे बता दें कि ये छूट पहले मार्च 2020 से पहले लागू था। और अगर ये किराए में दी जाने वाली छूट अभी भी लागू है तो इन सब का ब्यौरा क्या है? और साथ ही ये भी सवाल है कि अगर ये छूट अब लागू नही है तो ये कब से लागू हो सकती है।
केवल इतना ही नही इसके अलावा संसद द्वारा और भी सावल उठाए गए है कि अगर सरकार इन रियायतों को दोबारा लागू करने का अगर सोच भी रही है तो ये कब तक इसके आखिरी फैसले तक पहुंच जाएगा यानि कि अंतिम निर्णय कब तक लिया जा सकता है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अगर सरकार ऐसा करती है तो इसके पीछे क्या कारण है।
इन सवालों के जवाब ने रेल मंत्री ने कही ये बात
ऊपर लिखे गए सभी सवालों के जवाब देते हुए देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इंडियन रेलवे सभी वर्ग के यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने का प्रयत्न करता रहता है और इसी संदर्भ में साल सरकार ने 2022-23 में यात्री टिकटों पर पूरे 56,993 करोड़ की सब्सिडी भी दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे यात्रियों को यात्रा करने के लिए औसतन 46% की रियायत भी देता है। केवल इतना ही नही इसके अलावा भी इंडियन रेलवे और कई श्रेणी के यात्रियों को खास सुविधा देता है, जिनमें कि विकलांग व्यक्ति, रोगी और छात्र आदि शामिल है। इन सब जवाबों के बाद ये साफ हो जाता है कि रेल मंत्रालय सीनियर सिटीजन्स और स्पोर्ट्स पर्सन को ट्रेन टिकट के किराए में रियायत देने के मिजाज में बिलकुल भी नही है।