/hindi-news-club/media/media_files/s5fpIIV5ErdtJGNQwI7E.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां पर आप लेटेस्ट रेट जानकर अपना प्लान बना सकते हैं। अभी कुछ दिन से सोने व चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आने वाले समय में इनके दाम और बढ़ सकते हैं। इसके लिए त्योहारी सीजन को कारण बताया जा रहा है। इन दिनों भारतीय मार्केट में सोने व चांदी की मांग में तेजी आती है। 22 अगस्त को (Gold and Silver Price Today) मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली अंतर रहा है।
एकदम इतने बढ़ गए सोने के रेट
22 अगस्त को 24 कैरेट सोने की कीमत 71,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड (gold Price Today)कर रही थी। एक ग्राम 24 कैरेट सोना 7,189 रुपये का हो गया है। वहीं दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो यह 65,899 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले एक सप्ताह की तुलना की जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत में 2.5% की वृद्धि हुई है। पिछले दस दिनों में सोने के रेट(Gold Price Update)में 1.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि चांदी फिलहाल 851.5 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है। इसकी प्रति किलो की कीमत 85000 रुपये के करीब है।
दिल्ली में ये रही सोने व चांदी की कीमत
22 अगस्त को वीरवार को दिल्ली में सोने की कीमत (Sone ka taja Bhaw) 71,760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। 21 अगस्त के सोने के रेट से तुलना करें तो यह 100 रुपये प्रति तोला बढ़ गया। पिछले हफ्ते 15 अगस्त को सोना 70,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। यानी सप्ताह भी में सोने के रेट (22 august 2024 ko Delhi me gold ka rate)हाई ही हुए हैं। चांदी की कीमत 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 21 अगस्त की तुलना में इसमें प्रति एक किलोग्राम पर 170 रुपये का उछाल आया। पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो 15 अगस्त को चांदी की कीमत 80,140 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
मुंबई में सोने-चांदी की कीमत
22 अगस्त को मुंबई में सोने का भाव (22 august ka sone ka Bhaw)71,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। यहां भी एक ही दिन में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल आया। 15 अगस्त को सोने की कीमत 70,150 रुपये प्रति10 ग्राम थी यानी एक वीक में सोने का भाव 740 रुपये प्रति दस ग्राम ग्रोथ कर गया 22 अगस्त को मुंबई में चांदी की कीमत 85,150 रुपये (22 august ka chandi ka Bhaw)प्रति किलोग्राम रही। एक हफ्ते पहले के रेट (22 august 2024 ko Mumbai me gold ka rate)देखे जाएं तो चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। इसकी कीमत (mumbai gold rate today) एक सप्ताह पहले 80,280 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
कोलकाता में सोने-चांदी की कीमत
वीरवार 22 अगस्त को 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता में 71,790 रुपये (22 august ko Kolkata me sone ka Bhaw)प्रति 10 ग्राम रही। यहां पर कल 21 अगस्त को सोना 71,690 रुपये प्रति10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एक हफ्ते पहले कीमत 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी। वहीं चांदी की कीमत 85,030 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 15 अगस्त के भावों की बात करें तो चांदी की कीमत 80,170 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
चेन्नई में ये रही सोना-चांदी की कीमतें
22 अगस्त को चेन्नई में सोने की कीमत (22 august 2024 ko Chenai me sone ka Bhaw) 72,090 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। 21 अगस्त को सोने की कीमत 72,000 रुपये तोला रही। यहां पर एक किलो चांदी का भाव 85000 रुपये को पार कर गया। चांदी की कीमत 85,400 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। 15 अगस्त को चेन्नई में चांदी की कीमत 80,510 रुपये किलोग्राम थी।
MCX वायदा बाजार में ये रही कीमतें
एमसीएक्स पर भी सोने व चांदी (Gold Silver rate Today on MCX)के भावों में बदलाव देखा गया। सोने के भावों में आज वीरवार 22 अगस्त को अक्टूबर 2024 को समाप्त होने वाला सोना वायदा अनुबंध 26 रुपये की तेजी के साथ 71,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि एमसीएक्स वायदा पर सितंबर 2024 को समाप्त होने वाला चांदी वायदा अनुबंध 52 रुपये की तेजी के साथ 84,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।