Sona-Chandi पर घटा टैक्स, अब इतने होंगे दाम

Gold-Silver Price Update : सोना और चांदी में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने इस पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। बजट में इस मांग को स्वीकार किया गया है। अब सोना व चांदी के रेट डाउन हो सकते हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Sona-Chandi पर घटा टैक्स, अब इतने होंगे दाम

Hindi Club News (ब्यूरो) : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यूनियन बजट (Union Budget 2024)आज पेश कर दिया है। इसमें कई वर्गों को राहत दी गई है। सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए भी खुशखबरी है। अब इन पर सीमा शुल्क में कटौती की गई है। इससे सोना व चांदी के रेट (gold rate today) कम होने की पूरी संभावनाएं हैं। आइये जानते हैं इस बारे में बजट में की गई घोषणाओं की पूरी डिटेल।


लगातार की जा रही थी यह मांग


सोना-चांदी के रोज बढ़ते जा रहे दामों को लेकर सरकार ने बजट (Budget me sona chandi)में लोगों को राहत देने का काम किया है। इस पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर आसमान छूते भावों (सोना चांदी के ताजा रेट) पर लगाम लगेगी। सोने व चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने के लिए लगातार मांग की जा रही थी, जिसे सरकार ने मान लिया है। 


वित्तमंत्री ने की बजट में यह घोषणा


बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करते हुए कीमती धातुओं पर टैक्स (sona chandi par tax)कम करने का ऐलान किया है। सरकार के इस ऐलान के बाद देश में सोना और चांदी जैसी कीमती (gold silver latest rate)धातुओं के भाव कम होने की उम्मीद है।

 

कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  मंगलवार को अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि सोना और चांदी के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने के प्रस्ताव पर विचार किया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने प्लैटिनम के लिए भी कस्टम ड्यूटी (sona chandi pr custom duty) को घटाकर 6.4 फीसदी करने की जानकारी दी। 

अभी तक यह थी कस्टम ड्यूटी


आपको बता दें कि इससे पहले यानी अभी तक सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं पर कस्टम ड्यूटी (sona chandi pr custom duty kitni h)की प्रभावी दर 15 प्रतिशत थी। सोने से जुड़े कारोबारियों का इस बारे में कहना था कि यह कस्टम ड्यूटी अधिक है। इसके चलते उन्हें हजारों करोड़ रुपये का बोझ पड़ रहा है। इस मांग को स्वीकार करते हुए सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी की दर 15 फीसदी से कम होकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया गया है। इसका फायदा सर्राफा कारोबारियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी होगा।

 

इस साल रॉकेट की गति से बढ़े रेट


इस साल के शुरू से ही सोने व चांदी के रेट दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब कस्टम ड्यूटी (xudtom duty on sona chandi)घटने से राहत के आसार हैं। दाम कम होने की संभावना है। सोना और चांदी के भाव लगातार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच रहे थे तक यह निर्णय लिया गया है। सोने का भाव अभी 73,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम था। करीब सात माह में ही सोने की कीमतों में 15 फीसदी की तेजी आई है।


कम होने लगी थी सोने की मांग


जानकारों के अनुसार लगातार बढ़ते भावों के चलते सोने की मांग (sone ke rate)घरेलू बाजार में कम होने लगी थी। ऐसे में कारोबार पर खतरा मंडराने लगा था। अब कारोबारियों के अलावा आम जनता को भी फायदा होगा।

Sona Chandi ke rate sona chandi Union Budget 2024 Sona-Chandi पर घटा टैक्स