SBI समेत ये 4 बैंक दे रहे FD पर बंपर ब्याज, जानिए कितनी होगी कमाई

FD - अगर आप भी एफडी में निवेश कर मोटी कमाई करना चाहते है तो आपको बता दें कि देश के कई बैंकों ने फिक्स्ट डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। ऐसे में निवेश करने से पहले फटाफट चेक कर लें बैंकों की ब्याज दरें..

author-image
Hindi News Club
New Update
SBI समेत ये 4 बैंक दे रहे FD पर बंपर ब्याज, जानिए कितनी होगी कमाई

Hindi News Club -  एफडी (Fixed Deposit) के जरिए अगर आप मोटी कमाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले देश के बैंकों द्वारा दी जा रही ब्याज दरों की जानकारी जरूर जान लें। बता दें कि एफडी में पैसे लगाने पर पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं और गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। निवेश आकर्षित करने के लिए, देश के कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज में बदलाव किया है। इस लिस्ट में यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक सहित कुछ बैंकों द्वारा दी जा रही नई सावधि जमा ब्याज दरें इस प्रकार हैं।

1. यूनियन बैंक (Union Bank)-

सबसे पहले आपको बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 333 दिनों की अवधि के लिए 7.40 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है। सीनियर सिटीजन (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) को 0.50% तक की अतिरिक्त सावधि जमा ब्याज दरें मिल सकती हैं। वहीं दूसरी ओर सुपर सीनियर सिटीजन श्रेणी के लोग 0.75% अधिक रिटर्न सुनिश्चित कर सकते हैं।

2. बैंक ऑफ इंडिया (BOI)-

ये बैंक सामान्य नागरिकों को 666 दिनों की जमा पर 7.30 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.80% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.95 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है।



3. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)-

बैंक ऑफ बड़ौदा मानसून धमाका जमा योजना के तहत 399 दिनों के लिए 7.25% प्रति वर्ष और 333 दिनों के लिए 7.15% प्रति वर्ष की दर से ब्याज प्रदान करता है। यह 3 करोड़ रुपये से कम के खुदरा जमा के लिए लागू है।

 

4. एसबीआई (SBI)-

 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India -SBI) ने "अमृत वृष्टि" नाम से एक जमा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उच्च ब्याज दरें मिलती हैं। इसके अनुसार 7.25 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। वहीं सीनियर सीटीजन को  7.75% की दर से ब्याज मिलेगा। SBI अमृत वृष्टि योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी। यह विशेष FD शाखा, इंटरनेट बैंकिंग, YONO चैनलों के माध्यम से बुक की जा सकती है।

 

Bank of Baroda has come out with a bold scheme you will get exorbitant interest on FD FD rate FD News FD Investment Tips UNION BANK FD RATES BANK OF BARODA FD RATES