Hindi News Club (ब्यूरो)। आज के समय में बाजार में निवेश (investment) के कई ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में निवेशक सबसे पहले ये देखता है कि किस विकल्प में कम रिस्क है। इसके लिए वह कई जगह रिसर्च भी करता है कहां निवेश करना सही रहेगा। अगर आप भी निवेश को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। इन दिनों निवेश के लिए एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट काफी पॉपुलर है। एफडी (FD Rate) में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होता है। पिछले कुछ सालों में बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में अच्छा इजाफा किया है। आज हम आपको उन सरकारी और प्राइवेट बैंकों के बारे में बताएंगे जो वर्तमान में फिक्सड डिपॉजिट पर सबसे ज्याद ब्याज ऑफर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं -
देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) की पेशकश कर रहे हैं। इन योजनाओं की पेशकश करने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडियन बैंक, IDBI और पंजाब और सिंध बैंक शामिल हैं। आप इस मौके का फायदा उठाकर एफडी पर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये सारे स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर, 2024 है। यानी आपको इस महीने के आखिरी तक निवेश करना होगा। अगर बैंक डेट आगे बढ़ाएंगे तो आप अगले महीने भी निवेश कर पाएंगे।
SBI Wecare
SBI ने अपनी वीकेयर स्कीम (wecare scheme interest rate) को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस स्कीम में नए ग्राहक या विथड्रावल के बाद फिर निवेश करने वाले निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज दर 7.50 प्रतिशत है।
आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम उत्सव कॉलेबल एफडी की वैधता तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। यह 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की विशेष अवधि के लिए उपलब्ध है। बैंक सामान्य नागरिकों को 300 दिनों की उत्सव एफडी (Utsav FD Interest Rate) पर 7.05 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है। 444 दिन की FD पर आम नागरिकों को 7.35 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए ब्याज दर 7.85 प्रतिशत है।
पंजाब और सिंध बैंक
पंजाब और सिंध बैंक ((Punjab and Sindh Bank) ने 222 दिन, 333 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया था। रिपोर्टों के अनुसार, बैंक ने 1 जुलाई, 2024 से अपनी सावधि जमा दरों में रिवाइज किया है। 222 दिनों की FD के लिए बैंक 6.30 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है, जबकि 333 दिनों की अवधि वाले विशेष जमा पर यह 7.15 प्रतिशत ऑफर करता है। बैंक 444 दिनों की अवधि पर आम नागरिकों को 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक (Indian Bank FD Interest Rate) आम जनता को इंड सुपर नाम से स्पेशल एफडी स्कीम दे रहा है। इसमें 300 दिन की स्पेशल एफडी पर 7.05 प्रतिशत ब्याज देर रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। 400 दिनों की विशेष एफडी के लिए यह सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है तथा सीनियर सिटीजन 7.75 प्रतिशत और सुपर वरिष्ठ नागरिकों 8.00 प्रतिशत ब्याज मिलता है।