FD पर ये बैंक दे रहे तगड़ा ब्याज, सिर्फ 546 दिन में हो जाएंगे अमीर

FD Rate : जब बात निवेश की आती है तो ज्यादातर लोग एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दो साल से लगातार बैंक एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। वर्तमान में ये बैंक एफडी 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं -

author-image
Hindi News Club
New Update
FD पर ये बैंक दे रहे तगड़ा ब्याज, सिर्फ 546 दिन में हो जाएंगे अमीर

Hindi News Club (ब्यूरो)। भविष्य में आर्थिक तंगी से बचने के लिए निवेश करना जरूरी है। वैसे तो आज बाजार में निवेश के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। जैसे, शेयर बाजार में निवेश (investment) करना लोगों को खूब पसंद आता है। लेकिन तगड़ा रिटर्न के साथ साथ जोखिम का खतरा भी ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आप कम रिस्क और ज्यादा रिटर्न देने वाले ऑप्शन की तलाश करे हैं तो एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rates) बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

यहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। वहीं, देश के कई बड़े और छोटे बैंक समय समय पर एफडी (FD) की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। जिससे निवेशकों को तगड़ा फायदा मिलता है। ज्यादतर बैंक एफडी (Best FD Rate) में निवेश करने वाले सामान्य नागरिकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। आज हम आपको उन छोटे फाइनेंस बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सरकारी बैंकों से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं -  

बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा - 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने लगातार 9वीं बार रेपो रेट (repo rate) को 6.5 प्रतिशत पर रखा है, जिसके कारण कई बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। RBI की इस नीति के चलते कई सरकारी, कमर्शियल और छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rate) पर बेहतर ब्याज दरें दे रहे हैं। देश के कई छोटे फाइनेंस बैंक निवेशकों को सरकारी बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

FD पर ये बैंक दे रहे बंपर ब्याज - 

 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank FD Rate) 18 महीने की एफडी पर सामान्य नागारिकों को 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 8.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 888 दिन की एफडी पर 8.50 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9 पर्सेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है। 

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 8.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 500 दिन की एफडी पर 8.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9 पर्सेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank FD Rate) अपने सामान्य ग्राहकों को 1000 दिन से 1500 दिन की एफडी पर 8.25 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.85 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) अपने सामान्य ग्राहकों को 5 साल की एफडी पर 9.10 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.60 पर्सेंट का ब्याज ऑफर कर रहा है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 560 दिन की एफडी पर 8.25 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.85 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों की FD पर 9 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 2 से 3 साल या 1500 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट  (FD Rate) पर सामान्य नागारिकों को 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। 

 

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 546 से 1111 दिनों की FD पर 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। 

 

छोटे फाइनेंस बैंकों में एफडी करना कितना सेफ? 

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या छोटे फाइनेंस बैंकों में पैसा रखना सेफ है? अगर कोई बैंक डूबता है या दिवालिया होता है, तो जमाकर्ताओं के पास राहत के रूप में केवल डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) का इंश्योरेंस कवर होता है। DICGC बैंक जमाओं पर 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर देता है। यह कवर सेविंग अकाउंट, FD, करंट अकाउंट और RD जैसी जमा अमाउंट पर लागू होता है।

FD rate Fixed Deposit Interest Rate FD Tips Fixed Deposit Rate fixed deposit FD Interest rate