/hindi-news-club/media/media_files/6UwrIqBTGNpsrpgTry0m.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : भविष्य में आर्थिक तंगी से बचा जा सके इसके लिए आय और जरूरी खर्चों के बाद बचत भी आज के समय में बहुत जरूरी है। इस बचत को निवेश करके शानदार रिटर्न पाना स्मार्ट इनवेस्टमेंट (smart investment)कहलाता है। इसका बड़ा फायदा यह है कि इमरजैंसी में आपके पास पैसों की तंगी नहीं रहेगी। FD निवेश का ऐसा ही विकल्प है, जो आमतौर पर लॉन्ग टर्म में आपको बंपर रिटर्न (FD par jyada byaj kaha milega) देता है। यह बैंकों द्वारा दिए जा रहे इंटरेस्ट रेट पर भी निर्भर करता है। इस समय कुछ बैंक ऐसे हैं जो अलग-अलग समय की FD पर शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं।
सीनियर सिटीजन को दी जा रही प्राथमिकता
यहां पर आपको एफडी पर हाई इंटरेस्ट देने वाले उन बैकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फिक्ड डिपॉजिट करके आप रिटर्न के समय ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो इन बैंकों के ये ऑफर एफडी (Senior Citizen Ke liye Best FD kon Si hai) कराने वाले सभी लोगों के लिए हैं लेकिन सीनियर सिटीजन को खास प्रायोरिटी और ज्यादा ब्याज दरें ऑफर की जा रही हैं। कुछ बैंक तो लॉन्ग टर्म वाली एफडी (Best FD Rate)पर सीनियर सिटीजन को 10 प्रतिश तक का रिर्टन दे रहे हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अलग-अलग अवधि वाली एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें (Unity Small Finance Bank FD Interest rates) ऑफर कर रहा है। 1 साल की अवधि वाली एफडी पर 7.85 प्रतिशत ब्याज दर बैंक की ओर से दी जा रही है। 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए 8.15 प्रतिशत और बैंक के नियमित ग्राहक के लिए 9 प्रतिशत की अधिकतम दर के साथ रिटर्न दिया जा रहा है। सिनीयर सिटीजन के लिए भी बैंक (Unity Small Finance Bank) ने खास सुविधा शुरू की हुई है। उनको अतिरिक्त 50आधार अंक(bps) मिलते हैं, उनका इंटरेस्ट रेट 9.50 प्रतिशत हो जाता है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank FD Interest rates) ने वित्तीय क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि की है। 1 साल की एफडी पर यह बैंक 8 प्रतिशत की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। 3 साल के लिए 8.50 प्रतिशत और 5 साल के लिए 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर करता है। सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 60 आधार अंक मिलता है, जिससे उनका एफडी रेट 9.10 प्रतिशत तक हो जाता है।
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शानदार ब्याज दरें (Shivalik Small Finance Bank FD Interest rates)दे रहा है। 1 साल की एफडी दर 6 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को 9.05 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को अलग-अलग एफडी (Jan Small Finance Bank FD Interest rates)पर बेहतर ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। 1 साल और 3 साल की एफडी दर 8.25 प्रतिशत का रेट देता कर है, जबकि 5 साल की अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत रेट पर उपलब्ध है. सीनियर सिटीजन को उच्चतम दर 8.75 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है.
BCB Bank की ब्याज दरें
डीसीबी बैंक 1 साल की एफडी पर 7.10 प्रतिशत ब्याज दरें (BCB Bank FD Interest rates)दे रहा है। वहीं 3 साल की एफडी पर 7.55 प्रतिशत और 5 साल के लिए एफडी कराते हैं तो 7.40 प्रतिशत का रिटर्न ऑफर करता है। यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त 50 बीपीएस के साथ उच्चतम एफडी दर 8.55 प्रतिशत दे रहा है।