/hindi-news-club/media/media_files/Yn1R0iuY96SFgbz0z3pn.jpg)
Hindi News Club ( ब्यूरो) : बचत खाता बंद करने पर भी बैंक चार्ज वसूल करते हैं। अगर आपको अपना बचत खाता बंद करना पड़ रहा है तो इसके लिए फीस देनी होगी। हर बैंक का अकाउंट क्लोजर चार्ज (Bank account closer charge)अलग-अलग है। आप जिस बैंक (Savings Bank Account) के खाताधारक हैं, उस बैंक द्वारा तय चार्ज अनुसार ही आपको चार्ज देना होगा।
रखना होता है इस बात का ध्यान
अगर आप बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) मैंटेन रखने के अलावा कई और बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है। इसके अलावा क्या खाता बंद करने पर कोई चार्ज (Account Closing Charge) देना होता है? इस सवाल का जवाब यही है कि अगर कुछ बड़े बैंकों की वेबसाइट चेक करें तो पता चलता है कि वहां पर अकाउंट बंद करने का उपभोक्ता को चार्ज वहन करना पड़ता है। यह बैंक और खाते की स्थिति पर निर्भर करता है कि वह इसके लिए कितनी राशि तय करता है।
SBI में यह लिया जाता है चार्ज
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को एक साल के बाद अपना अकाउंट बंद करवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होता। शुरुआती 14 दिनों में भी अकाउंट बंद कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता। अगर आप 15 दिन से 1 साल के बीच अपना अकाउंट बंद (Savings Account closing Rules) कराते हैं तो आपको क्लोजिंग फीस 500 रुपये और जीएसटी भी चुकाना होगा।
ICICI Bank लेगा इतने रुपये
अगर आप अपना ICICI Bank सेविंग अकाउंट शुरु के 30 दिनों के अंदर बंद कराते हैं तो आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे। 31 दिन से 1 साल के बीच अकाउंट बंद कराने पर आपको 500 रुपये की क्लोजिंग फीस जीएसटी भी देना होगा। साल भर बाद अकाउंट बंद कराने पर आपको कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा।
HDFC bank का चार्ज
अगर आपका बचत खाता एचडीएफसी बैंक में है और इसे बंद कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चार्ज देना होगा। अगर अकाउंट खोले जाने के 14 दिन के अंदर आप अकाउंट बंद कराते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन आप 15 दिन से लेकर 12 महीने के बीच अपना अकाउंट बंद कराते हैं तो आपको 500 रुपये का चार्ज चुकाना होगा। इसके अलावा इसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिकों को 200 रुपये की छूट है, उन्हें इसके लिए 300 रुपये देने होंगे। एक साल बाद अगर आप बैंक अकाउंट बंद करते हैं तो भी आपको कोई चार्ज नहीं देना होता।
Canara Bank का रूल
अगर आप Canara Bank के उपभोक्ता हैं तो बैंक खाता बंद कराने की फीस (bank account closing fees) दूसरे बड़े बैंकों से आधी से भी कम है। कैनरा बैंक का सेविंग्स अकाउंट शुरुआती 14 दिन में ही बंद कराते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा। 14 दिन से 1 साल के बीच अकाउंट बंद कराने पर आपको 200 रुपये की क्लोजिंग फीस जीएसटी के साथ चुकानी होगी। इसके अलावा 1 साल के बाद अपना अकाउंट बंद कराते हैं तो आपको 100 रुपये क्लोजिंग फीस जीएसटी के साथ देनी पड़ेगी।
Punjab and Sindh Bank का नियम
पंजाब एंड सिंध बैंक में भी अन्य बैंकों की तरह सेविंग्स अकाउंट बंद (bank rules for closing account)कराने पर भी शुरुआती 14 दिनों में कोई चार्ज नहीं देना पड़ता। 15 दिन से लेकर 12 महीने अकाउंट बंद कराने पर 300 से 500 रुपये के बीच क्लोजिंग फीस चुकानी होगी। इसके बाद खाता बंद कराने संबंधी नियम लगभग अन्य बैंकों जैसे ही हैं।