FD में निवेश करने वाले होंगे मालामाल, ये 5 बैंक दे रहे बंपर ब्याज

आजकल हर कोई भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है ताकि आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। वैसे तो निवेश के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। लेकिन वर्तमान में एफडी निवेश का लोकप्रिय ऑप्शन है। FD पर पांच तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं -

author-image
Hindi News Club
New Update
FD में निवेश करने वाले होंगे मालामाल, ये 5 बैंक दे रहे बंपर ब्याज

Hindi News Club (ब्यूरो)। बाजार में आज निवेश (investment) के एक से बेहतरीन एक विकल्प मौजूद हैं। लेकिन लोग अक्सर ऐसा विकल्प चुनते हैं जहां उन्हें कम से कम रिस्क उठाना पड़े। ऐसे में फिकस्ड डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट के मामले में लोकप्रिय विकल्प है। भारतीय लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में ही निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि यहां पर गारंटिड रिनर्ट मिलता है और पैसा भी सुरक्षित रहता है। अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्तमान में फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं। 


एफडी (FD) में निवेश करते समय आप शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन आमतौर पर एफडकी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक की होती है। 


फिकस्ड डिपॉजिट (Best Fd Rate) में निवेश करने वाले अक्सर ऐसे बैंकों की तलाश करते हैं जो अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज ऑफर कर रहे होते हैं। अब आप इन बैंक में फिक्ड डिपॉजिट कर के भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो बैंक के ये ऑफर सभी के लिए हैं लेकिन सीनियर सिटीजन(senior citizen) को प्रायोरिटी दे रहे है ।कुछ बैंक तो 10 प्रतिशत तक का रिर्टन दे रहे है ।तो आज हम आपको ऐसे 5 बैकोम के बारे में बताते है जो फिक्ड डिपॉजिट पर हाई रिर्टन दे रहे हैं। 


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) 1 साल की अवधि के लिए 7.85 प्रतिशत की एफडी रेट 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए 8.15 प्रतिशत और रेगुलर कस्टमर के लिए 9 प्रतिशत की अधिकतम दर के साथ रिटर्न दे रहे हैं, जो लिस्ट में सबसे आगे है। सिनीयर सिटीजन (Senior Citizen) को अतिरिक्त 50 आधार अंक(bps) मिलते हैं, उनका रेट 9.50 प्रतिशत हो जाता है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) 1 साल की एफडी पर 8 प्रतिशत का ब्याज, 3 साल के लिए 8.50 प्रतिशत और 5 साल के लिए 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर करता है। सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 60 आधार अंक(bps) मिलता है, जिससे उनका एफडी रेट 9.10 प्रतिशत हो जाती है।

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक


शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Shivalik Small Finance Bank) 1 साल की एफडी दर 6 प्रतिशत, 3 साल के लिए 7.50 प्रतिशत और 5 साल के लिए 6.50 प्रतिशत रेट देता है। सीनियर सिटीजन को 9.05 प्रतिशत की रेट देता है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक


जन स्मॉल फाइनेंस बैंक  (Jan Small Finance Bank) 1 साल और 3 साल की एफडी दर 8.25 प्रतिशत का रेट देता कर है, जबकि 5 साल की अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत रेट पर उपलब्ध है। सीनियर सिटीजन को उच्चतम दर 8.75 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है।

डीसीबी बैंक


डीसीबी बैंक (DCB Bank FD Rate) 1 साल की एफडी पर 7.10 प्रतिशत, 3 साल के लिए 7.55 प्रतिशत और 5 साल के लिए 7.40 प्रतिशत का रिटर्न ऑफर करता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त 50 बीपीएस के साथ उच्चतम एफडी (FD Rate) दर 8.55 प्रतिशत मिलता है।

FD rate Fixed Deposit Interest Rate FD News FD Tips Fixed Deposit Rate fixed deposit