tomato Rate : दिल्ली वालों को कल सस्ते में मिलेगा टमाटर

Taja Mandi Bhav - दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, सब्जियों की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। कल से दिल्ली वालों को सस्ते में टमाटर मिलेंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं -

author-image
Hindi News Club
New Update
दिल्ली वालों को कल सस्ते में मिलेगा टमाटर

Hindi News Club (ब्यूरो)।  सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम जन की रसोई की बजट बिगाड़ दिया है। आलू और प्याज के रेट (Potato and onion rates) डबल हो गए हैं। वहीं, टमाटर 100 रुपये किलो से भी उपर बिक रहा है। जो सब्जी पहले 300 से 400 रुपये में पूरे हफ्ते के लिए आ जाती है उसके लिए अब 1000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, कल यानी 29 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में लोगों को 60 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर मिलेंगे। 

कल सस्ते में मिलेगा टमाटर-


जी हां, आप सही सुन रहे हैं। इस दर पर टमाटर (tomato rate) भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) की ओर से बेचे जाएंगे। इसके लिए NCCF दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में स्टॉल लगाएगी। दिल्ली में ये स्टॉल कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, INA मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, ITO, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका आदि जगह लेंगे। वहीं एनसीआर में नोएडा सेक्टर, नोएडा सेक्टर 76 और गुरुग्राम आदि जगह भी 60 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचे जाएंगे।


मानसूनी बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर दिलाई है। लेकिन अब सब्जियों के रेट (taja sabji mandi bhav) ने पसीने छुड़ाना शुरू कर दिया हैं। बारिश के कारण सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और मंडियों में सब्जियों की सप्लाई कम हो गई।  जिसके चलते आलू, प्याज और हरि सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर जा पहुचें हैं। वहीं अगर टमाटर की बात करें तो बारिश के सीजन की शुरूआत से 120 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया था। 


अब सस्ती हुई सब्जियां - 


हालांकि, अब इन सब्जियों की कीमत (aaj ka mandi bhav) में कुछ कमी आने लगी है। इसका कारण बेंगलुरु से टमाटर और महाराष्ट्र से शिमला मिर्च की सप्लाई शुरू हो गई। इसकी वजह से मंडी में इन सब्जियों की कीमत काफी कम हो गई है। कुछ दिन पहले तक जहां टमाटर का भाव 120 से 150 रुपये प्रति किलो था, वहीं अब यह गिरकर 80-90 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।

 

कम बारिश के चलते सब्जियों के रेट में लगी आग - 


ऐसा नहीं है कि मानसून (monsoon update) के आने से ही सब्जियों के रेट दोगुने तीगने हुए। कम बारिश और झुलसा देने वाली गर्मी के कारण भी सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी (azadpuri sabzi mandi) में पिछले कई दिनों सब्जियों के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे थे। इसके पीछे का मुख्य कारण बारिश कम होना बताया जा रहा था। हालांकि आलू और प्याज की कीमत स्थिर बनी हुई है। आलू की कीमत 40 से 50 रुपये किलो और प्याज की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो है।

 

कई प्रदेशों में खराब हुई फसल

 

आजादपुर सब्जी मंडी (mandi bhav) के वेजिटेवल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि बारिश कम होने के चलते कई प्रदेशों में फसल खराब हुई है। इसका असर हरी सब्जियों के दाम पर पड़ा है। नतीजतन, बेंगलुरु और महाराष्ट्र से कई सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हो गई है। इसके चलते टमाटर और शिमला मिर्च का थोक रेट (shimla mirch ka thok ret) 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था। 


लेकिन अब बेंगलुरु से टमाटर की सप्लाई शुरू हो गई है। इसके चलते आजादपुर सब्जी मंडी में टमाटर का थोक रेट  (tomato price) 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक आ गया है, जबकि पिछले हफ्ते इसकी कीमत लगभग 80 रुपये प्रति किलो थी। वहीं, महाराष्ट्र से शिमला मिर्च की सप्लाई शुरू हो गई है। इससे इसकी कीमत में भी काफी गिरावट आई है।

tomato rate today taja mandi bhav sabji mandi bhav