Tomato Rate : 60 रुपये किलो बिकेगा 120 रुपये किलो वाला टमाटर

tomato price : बढ़ती महंगाई के बीच आमजन के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, पिछले कई दिनों से टमाटर के रेट आसमान को छू रहे हैं। लेकिन अब सरकार महानगरों में सस्ते में टमाटर बेच रही है। आइए नीचे खबर में जानते हैं -

author-image
Hindi News Club
एडिट
New Update
60 रुपये किलो बिकेगा 120 रुपये किलो वाला टमाटर

Hindi News Club (ब्यूरो)। मानसून की शुरूआत के बाद लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिली है। लेकिन सब्जियों के लगातार बढ़ते भाव ने पसीने छुड़ा दिए हैं। कुछ ही दिनों में हरी सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। वहीं, टमाटर (tomato taja rate) की बात करें तो 100 से उपर बिक रहा है। लेकिन इसी बीच सब्जियों की महंगाई से परेशान जनता को राहत देने के लिए दिल्ली एनसीआर (Delhi mandi bhav) में बाजार से सस्ती कीमत में टमाटर की बिक्री शुरू की गई है। मुंबई में कम दर पर टमाटर आज से बिकना शुरू किया गया है। दिल्ली में 18 स्थानों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है तो मुंबई में 4 जगहों पर बिक्री शुरू की गई है। 

 

महंगे टमाटर (tomato today rate) से राहत देने के लिए केंद्र सरकार के अधीन सहकारी समिति भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री दिल्ली एनसीआर में सोमवार 29 जुलाई से कर है। NCCF के अनुसार मुंबई में बुधवार 31 जुलाई से कम दर पर टमाटर की बिक्री शुरु की जा रही है। 

 

मुंबई में सस्ता बिक रहा टमाटर - 

 

NCCF की ओर से दिल्ली और मुंबई दोनों शहरों में टमाटर (mumbai tomato price)  60 रुपये प्रति किलो की दर पर बेचा जा रहा है। जबकि, दिल्ली और मुंबई के आम बाजारों में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। महाराष्ट्र के मुंबई में टमाटर की बिक्री एनसीसीएफ ऑफिस, सिऑन सर्किल, वर्ली नाका और अशोकवन बोरीवली ईस्ट में की जा रही है। 


दिल्ली में बेचा जा रहा 15 टन टमाटर


 
केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एजेंसी को बताया कि दिल्ली में टमाटर के दाम 70-80 रुपए किलो हैं। दिल्ली के 18 सेंटर में 60 रुपए किलो टमाटर भेजने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि पहले दिन 29 जुलाई को 15000 किलो (15 टन ) टमाटर दिल्ली एनसीआर में बिक्री के लिए भेजे गए हैं। जरूरत पड़ने पर टमाटर की मात्रा बढ़ाई जाएगी। 


सरकार 60 रुपये किलो बेच रही टमाटर - 


केंद्र सरकार ने सस्ती दर पर टमाटर बिक्री के लिए 3 मंडियों दिल्ली (delhi mandi bhav) की आजादपुर मंडी, कर्नाटक के कोलार और राजस्थान के संगानेर की सब्जी मंडी से टमाटर खरीदा है। केंद्रीय मंत्री के अनुसार मंडी से 45 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदा गया है, जिसमें ट्रांसपोर्टेशन और हैंडलिंग चार्जेस जोड़कर 60 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। 

 

आने वाले दिनों में सस्ता होगा टमाटर - 


कई राज्यों में अभी भी मानसून की बारिश का दौर जारी है और बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं। ऐसे में टमाटर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। और सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिसके चलते सब्जियों के दाम रॉकट बन गए हैं। एनसीसीएफ के अनुसार दिल्ली NCR में एक आदमी अधिकतम 1 किलो ही टमाटर ले सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 7-8 दिन में बाजार में टमाटर के दाम कम हो जाएंगे। तब तक सस्ती दर पर टमाटर बेचा जाएगा। 

tomato rate today taja mandi bhav Tomato Rate delhi taja mandi bhav