/hindi-news-club/media/media_files/zqLcgz1ag4p0XZ72gRWP.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। आज के समय में हर कोई अपने पैसे को बढ़ाना चाहता है। ऐसे में आप निवेश का एक अच्छा विकल्प चुनकर उसमें पैसा इन्वेस्ट (Investment) कर सकते हैं। वैसे बाजार में बहुत से निवेश के ऑप्शन मौजूद हैं। और सरकार की ओर से भी कई स्कीम चलाई जा रही है। जहां पर निवेश कर एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। लेकिन भारत में ज्यादातर लोग एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rate) में निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि यहां पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। अगर आप भी एफडी (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये सही मौका है। दरअसल, देश के कई बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं -
देश के कई बैंकों ने अगस्त महीने में अपने फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरों को रीवाइज किया है। इनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), कर्नाटक बैंक के नाम शामिल हैं। सभी बैंक के फिक्स डिपॉजिट पर नई ब्याज (Interest rates on fixed deposits) दरें 1 और 2 अगस्त से लागू हो गई हैं। इनमें से 3 बैंक अपने ग्राहकों को 7.9 प्रतिशत से ज्यादातर ब्याज दे रहे हैं।
पंजाब नेशनल बैंक FD रेट्स
सरकारी के स्वामित्व वाले बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अगस्त में अपनी एफडी रेट्स (FD Rate) में संशोधन किया है। पीएनबी सामान्य नागरिकों के लिए 3।5 प्रतिशत से शुरू होकर 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से लेकर 7.7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा सुपर सीनियर सीटिजन के लिए FD पर सबसे कम ब्याज दर 4.3 प्रतिशत और सबसे अधिक दर 8.05 प्रतिशत है। नई दरें 1 जुलाई से लागू हो गई है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की FD दरें
यूनियन बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (Union Bank FD Rate) को अपडेट किया है। यूबीआई 60 साल से कम उम्र वाले ग्राहकों के लिए FD पर 7.4 प्रतिशत तक का रिटर्न दे रहा है। नई दरें 2 अगस्त से लागू हो गई हैं।
फेडरल बैंक एफडी रेट्स
फेडरल बैंक (Federal Bank) ने मौजूदा समय में एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। जिसका फायदा ना सिर्फ सीनियर सिटीजन को बल्कि सामान्य ग्राहकों को भी मिलने वाला है। फेडरल बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। जो अधिकतम 7.4 प्रतिशत तक है। वहीं, सीनियर सिटीजन (senior citizen) के लिए FD दर 3.5 प्रतिशत से शुरू होकर 7.9 प्रतिशत तक जाती है। FD दरें 2 अगस्त, 2024 से लागू हो गई हैं।
बैंक ऑफ इंडिया नई दरें
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का देश के सबसे दिग्गज बैंकों में नाम आता है। बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को एफडी पर अच्छा रिटर्न देने के लिए समय समय पर FD दरों को रिवाइज करता रहता है। हाल ही में बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit Latest Rate) दरों में बदलाव किया है। बैंक Bank Of India 60 साल से कम उम्र के लोगों को लिए 3 प्रतिशत से लेकर 7.3 प्रतिशत तक का रिटर्न दे रहा है। एफडी की नई दरें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं।
कर्नाटक बैंक एफडी दर
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) सामान्य नागरिकों और सिनीयर सिटीजन को एक बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने फिक्स डिपॉजिट (FD Rate) की ब्याज दरों में बढ़ा दिया है। वर्तमान में बैंक सामान्य नागरिकों को FD पर 7.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 0.5 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। नई दरें आज से प्रभावी हैं।