Delhi University में दाखिले शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

DU Admissions : Delhi University ने इस समय पर अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के निर्देशों अनुसार आप अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आइये जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस।

author-image
Hindi News Club
New Update
Delhi University में दाखिले शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Hindi News Club (ब्यूरो) : बारहवीं के बाद हर किसी का सपना प्रतिष्ठित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का होता है। यहां तक कि कॉलेज की संबद्धता भी देखी जाती है कि कौन सी यूनिवर्सिटी (DU  Admissions 2024) से है। डीयू यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी (CUET UG Delhi University admissions) का नाम देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में लिया जाता है। यहां से पढ़ाई करने का सपना अनेक स्टूडेंट्स का होता है।

 

 आप भी इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (Delhi University Admissions 2024)करना चाहते हैं तो दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वेबसाइट के जरिये आप शेड्यूल अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।


चुन सकते हैं अपनी पसंद का कॉलेज


हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से CUET UG 2024 के माध्यम से यूजी कोर्स में एडमिशन (Delhi University Admissions) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीयू में जिन छात्रों ने पहले चरण में पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉलेज का चयन कर सकते हैं। डीयू ने यह अवसर भी दिया है कि जो उम्मीदवार फर्स्ट राउंड में अप्लाई नहीं कर सके थे वह 7 अगस्त तक दूसरे राउंड में आवेदन कर सकते हैं।

 


यह है प्रक्रिया


दाखिले की प्रक्रिया के लिए डीयू ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज और कोर्स के अनुसार कट-ऑफ जारी की जाती है। कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र काउंसलिंग (Delhi University Admissions procedure)में भाग लेते हैं। उसके बाद सीट आवंटन और कॉलेज प्रवेश जैसी प्रक्रिया पूरी की जाती हैं।

 

 


जरूरी तारीखें कर लें नोट


छात्रों को सीएसएएस में 7 अगस्त तक कोर्स प्रोग्राम और कॉलेज भरने का अवसर मिलेगा। वहीं 11 अगस्त को सिम्युलेटेड रैंक जारी होगी। इसके बाद 11-12 अगस्त को वरीयता बदलने की विंडो खोल दी जाएगी। प्रथम अलॉटमेंट लिस्ट 16 अगस्त को आएगी। सीएसएएस के फेज 1 में पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके स्टूडेंट्स के लिए करेक्शन विंडो 4 अगस्त तक खुली रहेगी।

 


यह रहेगा दाखिलों का शेड्यूल


सीएसएएस आवंटन और प्रवेश का पहला चरण 16 अगस्त से शुरू होगा जो 21 अगस्त तक चलेगा। आवंटित सीटों को स्वीकार करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त रखी गई है और 21 अगस्त तक फीस जमा करा सकते हैं। दूसरे चरण में दाखिला प्रक्रिया 22 अगस्त से 30 अगस्त तक जारी रहेगी। दूसरा सीएसएएस आवंटन 25 अगस्त को घोषित किया जाएगा और ऑनलाइन रूप से 30 अगस्त तक फीस जमा करा सकते हैं।

 

 

71 हजार सीटें हैं इन कोर्सों के लिए


इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi University courses)में यूजी कोर्स की कुल सीटें 71,000 हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हैं।
छात्रों को 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा।
छात्रों को पहले चरण के बाद भी 7 अगस्त तक दूसरे चरण में आवेदन करने का मौका दिया गया है।
पूरी एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए छात्र अपने एडमिशन का स्टेटस भी देख सकते हैं।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय में सुविधाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं। यह देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। यहां से शिक्षा पाने वाले छात्रों को देश भर में रोजगार के कई अवसर मिलते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University me total courses)में देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र आते हैं। विश्वविद्यालय में आधुनिक पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं और अन्य शैक्षणिक संसाधन भी उपलब्ध हैं।


ऐसे करें अप्लाई


बता दें कि डीयू में आवेदन करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा और दिए गए नियमों अनुसार अप्लाई करें। आवेदन के लिए CUET UG स्कोर कार्ड होना जरूरी है।

DU Admissions DU Admissions 2024 Admission starts in Delhi University Delhi University Admission Procedure