Hindi News Club (ब्यूरो) : सरकारी नौकरी करके अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए टैक्ट इंस्पेक्टर की जॉब (Sarkari Naukri 2024) करने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका 31 अगस्त 2024 तक है। 1 लाख से अधिक की सैलरी वाली इस जॉब के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
गुजरात लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती
टैक्ट इंस्पेक्टर की यह भर्ती गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujrat Public Service Commission) की ओर से निकाली गई है। आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि टैक्स इंस्पेक्टर के कुल 300 पदों पर भर्तियों (Govt jobs 2024)के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयन के आधार सहित पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें।
यह होनी चाहिए योग्यता
इसके लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री किसी भी स्ट्रीम में हो सकती है। वहीं आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 35 के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे करना होगा आवेदन
GPSC (GPSC Recruitment 2024) की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर विजिट करें। यहां होम पेज पर दिए गए अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस जमा कर इसे सबमिट कर दें।
चयन के लिए यह रहेगा आधार
टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदकों का चयन (GPSC vacancy 2024)करने के लिए तीन चरण अपनाए जाएंगे। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, उसके बाद इसमें पास होने वाले मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे और उसके बाद इंटरव्यू होगा। प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 नंबरों की होगी। मुख्य परीक्षा कुल 400 नंबरों की होगी। एग्जाम में गुजराती भाषा, अंग्रेजी भाषा, सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
Sarkari Vacancy 2024 : इतना मिलेगा वेतन
इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआती पांच साल तक 49,600 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। इसके बाद वेतन 1,26,600 रुपए तक होगा।