/hindi-news-club/media/media_files/p3pJu25XYJZKBSTo0Vsh.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : अगर आपको बैंक में खाली पड़े पदों पर जॉब (Government Job)मिल गई तो आपकी लाइफ सेट होते देर नहीं लगेगी। इनमें 4 लाख तक की सैलरी के पद भी हैं। ये पद इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post payment bank) ने निकाले हैं। इनके तहत मैनजर के अलग-अलग पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। खास बात यह भी है कि इसके लिए अप्लाई (IBPS vacancy)करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई है। इसलिए आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।
इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इन भर्तियों के लिए पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अगस्त थी, लेकिन अब 17 अगस्त तक इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म ((India Post payment bank vacancy 2024)भर सकते हैं। जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें डीजीएम फाइनेंस, जनरल मैनेजर फाइनेंस, असिस्टेंट जरनल मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन, सीनियर मैनेजर इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर आदि के पद शामिल हैं।
आयुसीमा और योग्यता
आवेदन के लिए आयु सीमा और योग्यता पद के अनुसार है और अलग-अलग है। इसकी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट ((India Post payment bank jobs 2024) से चेक कर सकते हैं। हर पद के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के अलावा भी अनुभव है तो आप प्राथमिकता में शामिल हो सकते हैं। यानी एक्सपीरियंस भी मांगा गया है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू (India Post payment bank ki bharti)के आधार पर होगा। हालांकि बैंक की ओर से साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन, ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जा सकता है। इसके लिए अपनी तैयारी पहले से कर लें। केवल योग्यताएं पूरी करने से नौकरी नहीं मिलेगी, अंतिम अधिकार बैंक के पास सुरक्षित रहेगा। वह अपना क्राइटेरिया अपना सकता है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क (India Post payment bank application fees) देना होगा। एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन करने और इन पदों की डिटेल जानने के लिए ibpsonline.com पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिये आपको पूरी अपडेट जानकारी ले सकते हैं। आगे के अपडेट भी इस वेबसाइट से पता कर सकते हैं।
पद के हिसाब से मिलेगी सैलरी
चयन होने पर सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी। स्केल VII पद की बेसिक सैलरी 1,56,500 से लेकर 1,73,860 रुपये तक है। इसका लगभग सीटीसी 4,36,271 रुपये प्रति महीना (India Post payment bank salary)है। स्केल II की सैलरी सबसे कम है यानी महीने के 93 हजार रुपये तक और एवरेज सीटीसी 1,77,146 रुपये तक है।