Hindi News Club (ब्यूरो) : हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बंपर वैकेंसी (Odisha Anganwadi Vacancy posts 2024) निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस भर्ती के बारे में।
वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई
ओडिशा महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाली पदों पर भर्ती (Anganwadi Bharti 2024) के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि राज्य के अलग- अलग 30 जिलों में भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- engagement-awc.olisha.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं।
भरे जाएंगे 2500 से ज्यादा पद
ओडिशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की कुल 30 जिलों में 2,500 से अधिक खाली पदों (Odisha Anganwadi Vacancy posts 2024)को भरा जाएगा। इन जिलों में अंगुल, बलांगीर, बालासोर, खोरधा, मलकानगिरी, मयूरभणी, नबरंगपुर, नयागढ़, नुआपाड़ा, पुरी, रायगड़ा, संबलपुर, सुबरनापुर सुंदरगढ़, बारगढ़, भद्रक, बाउच, कटक, देवगढ़, ढेंकनाल, गजपति, गंजाम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, झारसुगुड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, केंद्रपाड़ा, केंदुझार शामिल हैं।
यह होनी चाहिए उम्र
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद (Anganwadi Vacancy in Odisha) के लिए बारहवीं कक्षा का पास होना जरूरी है। आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Vacancy 2024) के लिए, उम्मीदवारों को 10वीं पास (Anganwadi ke liye Qualification)होना जरूरी है। आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए आवेदक का कक्षा 8वीं पास (Odisha Anganwadi workers list 2024)होना जरूरी है। भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 से 35 वर्ष तय की गई है। हालांकि, SECB के लिए आयु में तीन साल की छूट दी गई है। SC/ST श्रेणियों के लिए पांच साल तक की छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता (vacancy in Anganwadi) के आधार पर मेरिट सूची (Anganwadi workers list 2024) बनाई जाएगी। मेरिट सूची से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विभाग साक्षात्कार भी ले सकता है। दस्तावेजों की प्रामाणिकता को सत्यापित (आंगनवाड़ी वैकेंसी)कर चयन किया जा सकता है।