Hindi News Club (ब्यूरो) : पुलिस में भर्ती होने का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके लिए अब जल्द ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होगा, जिसकी सहायता से इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि कांस्टेबल (Constable Jobs in J&K) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख पहले भी जारी की गई थी, जो 30 जुलाई 2024 थी। लेकिन बाद में पूर्व की तारीख को बदल दिया गया। अब 8 अगस्त से वेबसाइट के जरिये आवेदन किए जा सकेंगे।
8 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
जम्मू-कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के कांस्टेबल (J&K Constable Vacancy 2024 ki Detail) के पदों के लिए 8 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे और 7 सितंबर को शाम पांच बजे तक अप्लाई करने का मौका है।
इतने पदों को भरेगा बोर्ड
इस रिक्रूटमेंट से कॉन्स्टेबल के कुल 4002 पद भरे (JKSSB Constable Recruitment 2024)जाएंगे। इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको जम्मू-कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर विजिट करना होगा। अप्लाई करने के साथ-साथ यहां पर आप इस वैकेंसी के बारे में पूरी डिटेल (JKSSB Constable Recruitment 2024 for 4002 Posts) भी जान सकते हैं।
इतनी होनी चाहिए योग्यता व आयु
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास की हुई होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए दसवीं तो कुछ के लिए 12वीं पास की योग्यता रखी गई है। आयु सीमा की बात करें तो ये 18 से 28 साल तय की गई है। इसके अलावा कैंडिडेट (J&K Constable Vacancy)यहां का स्थायी निवासी होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
यह निर्धारित किया गया है शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 700 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है। ऑनलाइन मोड में ही शुल्क को स्वीकार किया जाएगा।
सेलेक्शन का आधार
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षाओं को पास करने के बाद होगा। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट होगा। इन्हें पास करने वाले डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया (J&K Constable Vacancy 2024)से गुजरना होगा। सभी चरण पास करने के बाद चयन को अंतिम माना जाएगा।
अपडेट के लिए देखते रहें वेबसाइट
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार (J&K Constable Salary) हर महीने की सैलरी 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक मिलेगी। इस संबंध में समय-समय पर अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।