Online Business से डेली कमा रही लाखों रुपये, ऐसे हुई सक्सेस

Success Story : इस हाईटैक जमाने में इंटरनेट का फायदा लिया जाए तो यह आपके लिए लाखों की कमाई का जरिया भी बन सकता है। ऐसा ही किया है इस युवती ने। ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके करोड़ों का कारोबार बना दिया। अब डेली की कमाई लाखों में है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Online Business से डेली कमा रही लाखों रुपये, ऐसे हुई सक्सेस

Hindi News Club (ब्यूरो) : सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके लिए मेहनत व लगन के साथ काम करने की जरूरत है। तन, मन-धन से कारोबार में जुटा जाए तो यह आपको बुलंदियों पर पहुंचा सकता है। यहां पर आपको एक ऐसी ही युवती की कहानी (Zorin Kabani ki Success Story)बताने जा रहे हैं जो लाखों की नौकरी छोड़कर ऑनलाइन बिजनेस के फील्ड में उतरी और आज एक ही दिन की कमाई लाखों में है। आइये जानते हैं कैसे इन्होंने अपने करोड़ों के कारोबार को खड़ा किया।


ऐसे बना डाला करोड़ों का बिजनेस


लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम शुरू किया तो देखते ही देखते जोरीन कबानी ने करोड़ों का कारोबार खड़ा कर दिया। अब जोरीन हर महीने करीब 84 लाख रुपये कमाती है। देखने में यह गली-नुक्कड़ वाली दुकानों जैसा काम है लेकिन जोरीन ने अपनी मेहनत से पुराने बिजनेस में नई जान डालकर इसे करोड़ों का बिजनेस बना दिया।

 

दो साल में ही कमाया नाम


जोरीन काबनी की इस सफलता के पीछे उनकी लंबे समय की मेहनत है। 13 साल तक अमेरिका के सबसे बड़े बैंक में काम करने के बाद जोरीन ने अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया था। अब डेली की कमाई की बात करें तो जोरीन ( Success Story of Zorin Kabani) ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए 37 साल की जोरीन रोजाना करीब 2.80 लाख रुपये कमाती हैं। 

 

2022 में छोड़ी थी नौकरी


जोरीन कबानी ने अमेरिका और दुनिया के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैस में 13 साल काम किया था। शेयर और बॉन्ड मार्केट में काम करने के बाद 2022 में जोरीन कबानी ने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और कुछ बड़ा करने का रिस्क लिया। महज दो साल के अंदर ये रोज के लाखों रुपये कमाने लगी हैं।


ऐसे आया नौकरी छोड़कर बिजनेस करने का ख्याल


जोरीन कबानी ने फाइनेंस में  ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्हें सबसे पहले 2010 में गोल्डमैन सैस और फिर 2013 में जेपी मॉर्गन चेस में जॉब की। सीएनबीसी के एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा इतनी बड़ी फाइनेंशियल फर्म में काम करने के बावजूद मुझे कभी अपने कार्य से संतुष्टि नहीं मिली। मैं कुछ अपना करना चाहती थी इसलिए बिजनेस में उतरने का फैसला लिया।

 

ऐप बनी मददगार और मिल गया आइडिया


जॉब छोड़ने के कुछ महीने बाद उन्हें एक नीलामी ऐप व्हाटनॉट के बारे में पता चला। इस एप पर विक्रेता नई और पुरानी वस्तुओं की नीलामी का लाइवस्ट्रीम करते हैं। यहीं से जोरीन कबानी को बिजनेस का आइडिया (Business Idea) मिला। जोरीन को शुरू से अपना बिजनेस करने की ललक थी, तो इसमें लगन व मेहनत के साथ जुट गई।

 

फैशन इंडस्ट्री में रखा कदम


 उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा। जोरीन कबानी ने इस ऐप पर महिलाओं के लिए (Business Idea for women) कपड़े बेचना शुरू कर दिया। अब जोरीन कबानी अपने व्हाटनॉट पेज ‘zkstyles’ के जरिए हर महीने 100,000 अमरीकी डॉलर यानी लगभग 84 लाख रुपये से अधिक कमाती हैं। इस फील्ड में कदम रखते ही पहले महीने में ही जोरीन ने 12,000 अमरीकी डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। साइट पर सामान बेचने का भी उनका तुजुर्बा बढ़ गया है। अब वे निरंतर आगे बढ़ रही हैं।

business idea Business Idea ki news Success Story Business Idea for Women Success Story of Zorin Kabani Zorin Kabani ki Success Story zkstyles