Hindi News Club (ब्यूरो) : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज आई है। ताजा अपडेट के अनुसार बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक जिले में रोजगार मेले (Rojgar Mela in Uttar Pradesh) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10वीं पास युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकेगा। इसमें युवाओं को अपने जरूरी कागजात लेकर पहुंचना होगा। योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।
857 पदों के लिए चुने जाएंगे अभ्यर्थी
लखनऊ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसमें आठ कंपनियां भाग ले रहीं हैं, जो 857 पदों के लिए अभ्यर्थियों को चुनेंगी।
मिशन के तहत लगाया जा रहा मेला
मेले के आयोजन को लेकर बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में प्रदेशभर में मिशन रोजगार के तहत समय-समय रोजगार मेले का आयोजन (employment fair) किया जाता है। इसी कड़ी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
स्नातकधारकों को भी मिलेगा मौका
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में प्रयासरत हैं। इसीलिए संस्थान में समय-समय पर रोजगार मेले (Up me rojgar mela)का आयोजन किया जाता है। अब हाल ही में लगने वाले मेले में आठ कंपनियां हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईआईटी, डिप्लोमा या स्नातकधारक अभ्यर्थियों का चयन करेंगी व रोजगार उपलब्ध कराएंगी।
यह होनी चाहिए योग्यता
इस मेले में भाग लेने वाले इच्छुक प्रार्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। कंपनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपये प्रति माह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
मेले में ये अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि मेले में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों व अन्य जरूरी कागजातों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले में (Up me rojgar mela kb lgega)पहुंचना होगा।
ये कंपनियां लेंगी साक्षात्कार
रोजगार मेले (Up ka rojgar mela)में कई नामी कंपनियां आएंगी। इनमें टाटा मोटर्स लिमिटेड, जय भारत मारुति लिमिटेड, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, भवानी ऑटो लिमिटेड, मिंडा कोसेई एल्युमिनियम लिमिटेड, वीजी ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड और सेंट गोविंद प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेंगी।