Jail Warder की निकली भर्ती, योग्यता सहित यहां देखें पूरी डिटेल

Punjab Police Jail Warder Bharti 2024 : पुलिस महकमे में भर्ती होने का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। पंजाब में हाल ही में जेल वार्डर और मेट्रन की भर्ती (PSSSB Punjab Police Recruitment 2024 ) निकली है। खबर में जानिये पूरी डिटेल।

author-image
Hindi News Club
New Update
Jail Warder की निकली भर्ती, योग्यता सहित यहां देखें पूरी डिटेल

Hindi News Club (ब्यूरो) :  पंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड की ओर से जेल वार्डर व मेट्रन की वैकेंसी (punjab police jail warder vacancy 2024) निकाली गई है। इस बारे में पहले ही नोटिफिकेशन (Jail Warder Vacancy 2024 Notification) जारी हो चुका है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। अगर आप पुलिस महकमे में नौकरी करके अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते हैं तो फटाफट अप्लाई कर दें।


वेबसाइट के जरिये करें ऑनलाइन आवेदन


पंजाब पुलिस (PSSSB Punjab Police Recruitment 2024 ) में जेल वार्डर की भर्ती के लिए  की इच्छुक युवा एसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन (Jail warder Bharti 2024 Apply Online) कर सकते हैं। यह भर्ती Punjab Subordinate Selection Service Board (PSSSB) की ओर से निकाली गई हैं। बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है।


वैकेंसी की डिटेल

 

पद का नाम    सीट वैकेंट
वार्डर              175
मैट्रन                04
कुल              179

 


शैक्षणिक योग्यता व शर्तें


जेल वार्डर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन (Punjab Police Jail Warder Recruitment 2024) करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी होनी है। वहीं मैट्रन के लिए भी 12वीं कर चुके उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन 10वीं में उनके पास पंजाबी भाषा की वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाई की हुई होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित अन्य डिटेल अभ्यर्थी नोटिफिकेशन (PSSSB  Official Notification) में देख सकते हैं। 

 

 


आयुसीमा


इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इसमें छूट प्रदान की जाएगी।


महिला व पुरुष वर्ग के लिए शारीरिक योग्यता


पुलिस की इस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता (Punjab Police recuretment 2024)भी निर्धारित की गई है। इसके लिए पुरुषों की लंबाई 5 फीट 7 इंच और महिलाओं की लंबाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए। पुरुषों की छाती 33 इंच चौड़ी हो तथा 5 सेमी तक फूलनी चाहिए।

 

फिजिकल टेस्ट व चयन प्रक्रिया


 फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को 100 मीटर रेस, शॉट पुट और रोप क्लाइंब (Punjab Police vacancy 2024)जैसे चरणों से गुजरना होगा। इसके अलावा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।


आवेदन के लिए यह लगेगा शुल्क


सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क (Punjab Police Bharti 2024)देना होगा। एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये आवदेन शुल्क रखा गया है। एक्स सर्विसमैन और डिपेंडेंट के लिए यह शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।

 

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क


पंजाब पुलिस जेल वार्डर की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स (Punjab Police Bharti) के लिए अभ्यर्थी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब गवर्नमेंट (Punjab Police Jail Warder Bharti 2024) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Punjab Police Jail Warder Bharti Punjab Police Jail Warder Bharti 2024 Punjab Police Bharti Punjab Police Bharti 2024 Punjab Police vacancy 2024 Punjab Police recuretment 2024 पंजाब पुलिस