Railway सहित कई विभागों में निकली नौकरी, चेक करें पूरी डिटेल

Sarkari Naukri : देशभर में रेलवे सहित कई महकमों में सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकली हैं। विभिन्न पदों पर निकली इन वैकेंसी की संख्या हजारों में है। सरकारी जॉब के इस मौके को हाथ से न जाने दें। फटाफट डिटेल चेक करें।

author-image
Hindi News Club
New Update
Railway सहित कई विभागों में निकली नौकरी, चेक करें पूरी डिटेल

Hindi News Club (ब्यूरो) : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। रेलवे सहित देशभर में कई विभागों में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2024) करने का अवसर है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग विभागों की वेबसाइट के जरिये आप पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं। आइये यहां पर बताते हैं कि कहां-कहां नौकरी निकली हैं।


इन विभागों में निकली वैकेंसी


रेलवे, हरियाणा पुलिस, इंडियन ऑयल सहित कई विभागों में देशभर में 12000 से अधिक नौकरियों के लिए  नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित लास्ट डेट जानकर उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।

 

रेलवे में अपरेंटिस और जेई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी 


रेलवे में अपरेंटिस और जेई की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Sarkari Naukri ki vacancy)जारी किया गया है। वहीं हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के हजारों पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन भर्तियों के लिए 10वीं और 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। रेलवे की भर्तियों में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट है, जो सरकार के नियमानुसार मिलेगी।

 

अपरेंटिस के 4000 पद


रेलवे भर्ती 2024 ( Indian Railway jobs 2024 ) भारतीय रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर बिना परीक्षा के चयन होना है। हालांकि मेरिट को चयन का आधार बनाया जाएगा। इसके लिए कुल 4000 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर विजिट करके 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

 

रेलवे में जेई बनने का मौका


रेलवे जेई भर्ती 2024 (Railway JE Bharti 2024) : रेलवे ने जेई सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। कुल 7951 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 सितंबर तक किए जा सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करके आप अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से भी आवेदकों को गुजरना होगा।

 


हरियाणा पुलिस में निकली कांस्टेबल की भर्ती


पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (Police Bharti 2024) : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों में 600 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इसके लिए इच्छुक कंडीडेट 10 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन (Haryana police bharti 2024)कर सकते हैं। लास्ट डेट 24 सितंबर रखी गई है। अभ्यर्थी  आवेदन करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें व अप्लाई करें। 

 

इंडियन ऑयल ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई


इंडियन ऑयल की ओर से भी वैकेंसी निकाली गई हैं। इसके लिए फटाफट आज ही अप्लाई कर दें, क्योंकि 21 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है। कुल 476 पदों को इस भर्ती के जरिये भरा जाएगा। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन के लिए सीबीटी परीक्षा ली जाएगी व अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। 

Sarkari Naukri 2024 Sarkari Jobs 2024 Sarkari Bharti 2024 Indian Railways Sarkari Naukri govt job Indian Railways news Indian Railway news Indian Railway Jobs 2024 Indian Railway Recruitment Indian Railway Bharti Sarkari Naukri ki vacancy Haryana police bharti 2024 Railway JE Bharti 2024