Jobs In India:ग्रीन जॉब्स में रोजगार के जबरदस्त अवसर, जानें पूरी डिटेल

Green Jobs में युवाओं के लिए तगड़े अवसर हैं। आने वाले समय में ये और ज्यादा बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने भी ग्रीन जॉब्स को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर जिक्र किया था। उनके अनुसार ग्रीन जॉब्स वाले फील्ड में नौकरियां और बढे़ंगी। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।

author-image
Hindi News Club
एडिट
New Update
Jobs In India:ग्रीन जॉब्स में रोजगार के जबरदस्त अवसर, जानें पूरी डिटेल

Hindi News Club (ब्यूरो) : भारत में आने वाले समय में बेरोजगारी का तमगा खत्म (Employement news)हो जाएगा। यह उम्मीद देश के युवा अब कर सकते हैं। कारण यह है कि निकट भविष्य में ग्रीन जॉब्स के अवसर युवाओं के लिए खुल जाएंगे और कई फील्ड में लाखों नौकरी होंगी। अनेक युवा ग्रीन जॉब्स को लेकर संशय में हैं कि आखिर ये कौन सी जॉब हैं। तो आइये जानते हैं इस खबर में इनके बारे में।

 

क्या होती हैं ग्रीन जॉब्स


पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारोबार करने वाली कंपनियों में जो जॉब्स (Jobs 2024) होंगी वे ग्रीन जॉब्स कहलाएंगी। इको फ्रेंडली उत्पाद भारत सरकार का लक्ष्य है। पर्यावरण को बचाने की कवायद हर तरह से की जा रही है। इसमें युवाओं का अधिक से अधिक योगदान अपेक्षित है। इसलिए इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां तरक्की करेंगी तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और कंपनियां युवाओं को जॉब्स के अधिक अवसर देंगी। आसान व सामान्य रूप से समझने के लिए हाइड्रोपावर, Solar Energy, इलेक्ट्रिक वाहन आदि सेक्टर में निकलने वाली नौकरियां ग्रीन जॉब्स हैं।

 

भारत में ग्रीन जॉब्स की संभावनाएं


आने वाले समय में भारत में ग्रीन जॉब्स के अवसर काफी बढ़ने के आसार हैं। इंटरनेशनल रिन्यूबल एनर्जी एजेंसी और इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2020-21 में कुल 8,63,000 लोगों को ग्रीन जॉब्स सेक्टर (Green Jobs Sector) में नौकरियां मिलीं। भारत में 2021 में 2.17 लाख सोलर फोटोवेल्टेक जॉब और 4.14 लाख हाइड्रोपावर नौकरियों के लिए पदों को सृजित किया गया था।

 

ये कोर्स करने होंगे ग्रीन जॉब्स के लिए 


बीएससी/बीई/बीटेक एनवायरनमेंटल साइंस का कोर्स करके ग्रीन जॉब्स में करियर बनाया जा सकता है। एनवायरनमेंटल साइंस से एमएससी या एमटेक और एमबीए करने वालों को भी इन क्षेत्रों में जॉब (private jobs in india)करने का मौका मिल सकता है। इन कोर्सों को करने के बाद सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण जैसे सेक्टरों में नौकरी कर सकते हैं। जेएनयू, डीयू, इग्नू आदि कई संस्थान ये कोर्स करवा रहे हैं।

Sarkari Jobs 2024 jobs news jobs in India private jobs in india ग्रीन जॉब्स सेक्टर Green Jobs Sector Employement news