Hindi News Club (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में जनवरी में 1374 पदों के लिए निकली भर्ती (UP Police Bharti) का रिजल्ट जारी किया गया है। इस रिजल्ट को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने घोषित किया है। आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस रिजल्ट को देखा जा सकता है। बता दें कि परीक्षा के बाद 4,216 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
ढाई साल पहले निकली थी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से हाल ही में वर्कशॉप स्टाफ और असिस्टेंट ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों के परिणाम घोषित (UP Police Bharti Result) कर दिए गए हैं। UPPRPB ने 1,374 रिक्त पदों को भरने के लिए 6 जनवरी 2022 को विज्ञापन जारी किया था और इसके लिए 1 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के बाद, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए 4,216 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है।
सितंबर में देना होगा यह टेस्ट
इस रिजल्ट के बाद जिन उम्मीदवारों का नेक्स्ट राउंड के लिए चयन हुआ है, उन्हें सितंबर में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) देना होगा। इसके लिए जगह, समय और तारीख के बारे में UPPRPB की वेबसाइट पर जानकारी अपडेट की जाएगी। जो कैंडिडेट स्क्रूटनी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट क्लियर करेंगे वो फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होंगे। फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस संबंध में अपडेट चेक करते रहें।
इन स्टेप्स के जरिये चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
होमपेज पर वर्कशॉप स्टाफ/असिस्टेंट ऑपरेटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने पर अपने क्रमांक अनुसार रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
अंत में उसका प्रिंटआउट निकाल लें।