/hindi-news-club/media/media_files/yrVcSY3H3fMJTZGSrvhY.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : मंजिल वही पाते हैं जो मुश्किल हालात में भागते नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करते हुए मुश्किल समय को ही भगा देते हैं। अपने कठिन समय में हौसले के साथ जीने वाले सुभाष रुनवाल आज रीयल एस्टेट (Success Story of Subhash Runwal) के किंग माने जाते हैं। कभी महाराष्ट्र के धूलिया शहर से जेब में 100 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे सुभाष रुनवाल आज करोड़ों के मालिक हैं।
शाहरूख खान के बंगले के बगल में है बंगला
सुभाष रुनवाल (Subhash Runwal Kon H) का रीयल एस्टेट का कारोबार है और आज वे बांद्रा में शाहरूख खान के बगल में बने बंगले में रहते हैं। आज के समय में रियल एस्टेट इंडस्ट्री का बड़ा नाम है सुभाष रुनवाल। रुनवाल ग्रुप (Runwal Group) के चेयरमैन सुभाष रुनवाल (Subhash Runwal) आज 11,560 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इनकी सफलता की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। देश के बड़े बिल्डरों (Real Estate Builder Subhash Runwal)में आज उनकी गिनती होती है।
अमेरिका में की थी नौकरी
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के अरबपति पड़ोसी सुभाष रुनवाल (Subhash Runwal Ki Saflata ki kahani)का सपना हालांकि सीए बनने का था लेकिन वे सीए भी बने और इससे आगे भी बढ़े। वे वर्ष 1964 में केवल 100 रुपये के साथ महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर धूलिया से मुंबई आए थे। वह मुंबई में एक कमरे के घर में रहते थे। उन्होंने अमेरिका की अर्न्स्ट एंड अर्न्स्ट (Ernst & Ernst) कंपनी में 1967 में नौकरी की शुरुआत की। हालांकि वहां से कुछ समय बाद वे भारत लौट आए। भारत आकर रुनवाल ने एक केमिकल कंपनी में नौकरी की।
1978 में रियल एस्टेट सेक्टर में रखा कदम
सुभाष रुनवाल (Real Estate Builder) ने 1978 में रियल एस्टेट सेक्टर में कदम रखा तो शुरू में काफी संघर्ष किया। मेहनत और हौसले से डटे रहे और सफलता उनके कदमों में आ गिरी। ठाणे में 10,000 वर्ग फीट की हाउसिंग सोसाइटी उनका पहला प्रोजेक्ट था। रुनवाल का पहला बड़ा प्रोजेक्ट रुनवाल नगर (Runwal Nagar Project)था जिसमें 16 टावर थे। उनके बेटे भी रुनवाल ग्रुप में शामिल हुए और उन्होंने मुलुंड में आर-मॉल, घाटकोपर में आर-सिटी मॉल जैसे कई निर्माण किए। यहां से उनको काफी फायदा मिला।
आज पैसों में खेल रहे
रीयल एस्टेट में झंडे गाड़ते हुए एक सफल करियर के साथ सुभाष रुनवाल (रीयल एस्टेट बिल्डर सुभाष रुनवाल) दिसंबर 2023 तक लगभग 11,560 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली है। यह 1 अरब डॉलर से भी अधिक है। आज भारत में सबसे अमीर Real Estate डेवलपर्स में उनका नाम लिया जाता है। उनकी सफलता की कहानी दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा है। इनको लाइफटाइम अवार्ड आईआरसीएस भी मिल चुका है।