/hindi-news-club/media/media_files/OT57yQV3FQqs1qM5zsxf.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : सरकारी नौकरी (govt job) करके अपनी लाइफ सेट करना चाहते हैं तो बता दें कि एचसीएल यानी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए आपको सिर्फ आवेदन करना है। बिना परीक्षा के ही कैंडीडेट्स का चयन किया जाना है और कोई आवेदन शुल्क भी इसके लिए नहीं लिया जाएगा। आइये जानते हैं योग्यता व लास्ट डेट (Sarkari Naukari 2024) के बारे में।
20 अगस्त तक करें अप्लाई
एचसीएल में निकली इन वैकेंसी (Sarkari Naukri)के लिए आप 20 अगस्त तक अप्लाई करके आप अपना रजिस्ट्रेशन (HCL Recruitment 2024 Registration)करा सकते हैं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
ऑनलाइन अप्लाई करें अप्लाई
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली वैकेंसी के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स को HCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com. पर विजिट करते हुए फॉर्म अप्लाई करना होगा। वैकेंसी से संबंधित कोई भी जानकारी आप इस वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। साथ ही नए अपडेट्स के बारे में आप पता कर सकते हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 195 पदों पर HCLकी ओर से उम्मीदवार चयनित किए जाने हैं। इनमें मेट (माइंस), ब्लास्टर (माइंस), डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर, वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रीशियन, ड्रॉट्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सर्वेयर, कारपेंटर, प्लंबर, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, सोलर टेक्नीशियन आदि के पद शामिल हैं।
यह चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास करने वाले कंडीडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा जिस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, उससे संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट (ITI certificate)होना जरूरी है। इन पदों पर 18 से 25 साल तक की उम्र के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
यह रहेगी चयन की प्रक्रिया
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का लिखित परीक्षा के बजाय मेरिट को आधार (HCL Vavacny Detail)बनाकर चयन किया जाएगा। मेरिट के लिए 10वीं और ITI के मार्क्स के आधार पर लिस्ट बनाकर चयन किया जाएगा। दसवीं के नंबरों को 70 प्रतिशत वेटेज और संबंधित ITI डिप्लोमा को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। कुछ पदों के लिए कुल वेटेज सिर्फ और सिर्फ दसवीं के मार्क्स को दिया जाएगा। दो कैंडिडेट्स की उम्र समान होने पर अधिक आयु वाले को वरीयता दी जाएगी।
जानिये लास्ट डेट
HCL में निकली वैकेंसी के इन पदों पर आवेदन व रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। 20 अगस्त तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस तारीख तक निर्धारित फॉर्मेट अनुसार डिटेल भरते हुए आवेदन कर दें। यह जानना भी जरूरी है कि आवेदन से पहले गवर्नमेंट आफ इंडिया के पोर्टल अप्रेंटिसशिप पर जाकर अप्लाई करना होगा। यह apprenticeship.gov.in. पर विजिट करके अप्लाई करें। यहां खुद को रजिस्टर करने के बाद ही आगे का फॉर्म भर सकते हैं।