/hindi-news-club/media/media_files/RV2flX4RzgOJYIKbuhTZ.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : 12वीं के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स अपना लक्ष्य तय करके अपने फील्ड में सफलता पाने के लिए स्टडी करने को सबसे अच्छा कॉलेज चुनना चाहते हैं। अगर आप 12वीं के बाद कॉमर्स में फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो आपको देश के ऐसे टॉप कॉलेज (Top Commerce Colleges In India) बता रहे हैं, जहां एडमिशन मिल गया तो समझो नौकरी पक्की हो जाएगी।
अपनी लाइफ को सेट करने के लिए आप ऐसे कॉलेज (Best Colleges for Commerce )की तलाश में हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। यहां पर जानिये कॉमर्स की पढ़ाई के लिए कौन से कॉलेज बेस्ट व टॉप (Best Colleges for study ) हैं।
अधिकतर कॉलेज हैं देश की राजधानी दिल्ली में
कॉमर्स की पढ़ाई करने के लिए देश में बहुत सारे प्राइवेट व सरकारी कॉलेज (Best Commerce Colleges Of India) हैं। कॉमर्स की पढ़ाई के लिए अगर रैंकिंग के हिसाब से देश के बेस्ट कॉलेजों की बात की जाए तो कुछेक कॉलेजों का नाम आता है। इनमें करीब 170 कॉलेज हैं। इनमें अधिकतर प्राइवेट हैं और करीब 30 ही गवर्नमेंट कॉलेज हैं। खास बात यह है कि इनमें अधिकतर दिल्ली में हैं।
आइये जानें इंडिया के बेस्ट कॉमर्स कॉलेजों (List of top commerce colleges of india)के बारे में, जिनमें एडमिशन मिलने के बाद नौकरी मिलने व शानदार प्लेसमेंट (Commerce placements College) के चांस की चांस हैं।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, नई दिल्ली
हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
लॉयला कॉलेज, चेन्नई
श्री वेकंटेश्वरा कॉलेज, नई दिल्ली
पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयम्बटूर
हिंदू कॉलेज, डीयू
हंसराज कॉलेज, डीयू
एडमिशन की प्रक्रिया
इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करनी होती है। यहां पर इस बात से भी अवगत करा दें कि पहले सीयूईटी नहीं था तो मेरिट के बेस पर और कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन मिलता था। डीयू के अंडर आने वाले इन कॉलेजों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराती थी। अब सीयूईटी एग्जाम को कंडक्ट करती है।
अलग-अलग है फीस
फीस की बात करें तो कॉलेज के मुताबिक अलग-अलग फीस होती है। इसकी सही जानकारी संबंधित कॉलेज (Top colleges in india for commerce)की वेबसाइट से मिल जाती है। लगभग सालाना फीस की बात करें तो श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की पहले साल की फीस 29 हजार के आसपास है। लेडी श्रीराम कॉलेज की फीस 24 हजार, लॉयला कॉलेज की 75 हजार के आसपास फीस है। हिंदू कॉलेज की 26 हजार, हंसराज कॉलेज की 24 हजार, वेंकटेश्वर कॉलेज की 15 हजार फीस है।
प्लेसमेंट भी मिलती है शानदार
कॉमर्स के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट भी कॉलेज के हिसाब से मिलता है। यह स्टूडेंट की योग्यता, नंबर, कंपनी वगैरह के हिसाब से हर साल अलग-अलग होता है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की बात करें तो इस कॉलेज के अनेक स्टूडेंट्स का अधिकतम पैकेज 30 से 35 लाख के बीच रहा है। इसी तरह लेडी श्रीराम कॉलेज का अधिकतम पैकेज 35 से 37 लाख के बीच रहा है। बाकी टॉप कॉलेजों में एडमिशन (Top Colleges in Delhi For commerce) लेकर पढ़ाई करने वालों को भी बढ़िया नौकरी व प्लेसमेंट मिलती है। हालांकि इसमें योग्यता व आपके विवेक का भी बहुत बड़ा रोल है।