/hindi-news-club/media/media_files/NL4VWdSmtGjuV4OhGt0z.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : वोकेशनल की पढ़ाई के लिए यहां बताए जा रहे टॉप संस्थानों (Best Vocational Colleges in Delhi)में अगर आपको दाखिला मिल गया तो समझो आपकी लाइफ बन गई। इन संस्थानों में पढ़ाई करने के बाद अच्छी नौकरी या रोजगार आपके पास होगा। वैसे तो देशभर में कई संस्थान वोकेशनल की स्टडी करवाते हैं, लेकिन यहां उन चुनिंदा संस्थानों को बता रहे हैं जो आपकी लाइफ गारंटिड सेट कर देंगे।
खुल जाएंगे कमाई के द्वार
वोकेशनल की पढ़ाई के लिए देशभर में प्राइवेट, गवर्नमेंट और पब्लिक प्राइवेट सेक्टर के कई कॉलेज (Top Vocational Colleges of India ) हैं। इनमें से आप अपने नजदीकी व अन्य सहूलियत के अनुसार चयन करके दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये संस्थान वोकेशनल स्टडीज के लिए बेस्ट माने जाते हैं और पढ़ाई पूरी होते ही कमाई के द्वार खुल जाते हैं।
कुल 111 कॉलेजों में होती है वोकेशनल की पढ़ाई
देशभर में अलग-अलग राज्यों में कुल 171 वोकेशनल कॉलेज हैं, जहां वोकेशनल की पढ़ाई (Best Colleges For Vocational Studies)होती है। इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं, जिनकी संख्या 17 है। 14 कॉलेजों को साथ पंजाब दूसरे स्थान पर है। यूपी में 12 और दिल्ली एनसीआर में 11 वोकेशनल कॉलेज हैं। यहां से आप अपनी सुविधा और रुचि के मुताबिक बहुत सारे वोकेशनल यानी व्यावसायिक कोर्स कर सकते हैं।
कराए जाते हैं ये कोर्स
देशभर के वोकेशनल कॉलेजों में कई रोजगारोन्मुखी कोर्स करवाए जाते हैं। इनमें खेती से जुड़े कोर्स, फैशन डिजाइनिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, फिशरीज साइंस, फूड प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग आदि से जुड़े कई कोर्स शामिल हैं।
ऐसे मिलेगा दाखिला
हर राज्य के हर वोकेशनल संस्थान का कोर्स के मुताबिक अभ्यर्थी को दाखिला देने का तरीका (Best Vocational Colleges)अलग होता है। कुछ जगहों पर कैंडिडेट के 10वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर उसे एडमिशन दिया जाता है तो कुछ जगहों पर प्रवेश परीक्षा के जरिये दाखिला मिलता है। कुछ कॉलेज सीयूईटी का स्कोर मान्य करते हैं तो कुछ में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा ली जाती है। आपको जहां एडमिशन लेना है, उस संस्थान की एडिमिशन प्रक्रिया के बारे में अलग से पता करना होगा।
ये हैं वोकेशनल की पढ़ाई के लिए बेस्ट संस्थान
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एमाइटी यूनिवर्सिटी, मुंबई
सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे
श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
एसएनडीटी कॉलेज, मुंबई
जय हिंद कॉलेज, मुंबई
एएमयू, अलीगढ़
प्लेसमेंट होने पर मिलता है इतना सैलरी पैकेज
इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के बाद फीस कोर्स के मुताबिक होती है। एमएमयू की बी.वॉकेशनल (Top Vocational Colleges)की पहले साल की फीस 12,500 रुपये है। यहां से एवरेज 5 लाख सैलरी तक की प्लेसमेंट वाली नौकरी मिलती है। कई बार यह प्लेसमेंट 12 से 14 लाख सालाना सैलरी पैकेज तक का भी हो जाता है। इसी तरह जेएमआई की पहले साल की फीस 44 हजार के आसपास और प्लेसमेंट के बाद सालाना सैलरी पैकेज 10 लाख एवरेज से लेकर अधिकतम 25 लाख सालाना तक हो सकता है।
फीस की डिटेल
बीएचयू की बी.वॉकेशनल (BHU Vocational college) की पहले साल की फीस 7 हजार के करीब है। सालाना सैलरी पैकेज औसत रूप से 20 से 22 लाख तक मिल सकता है। जय हिंद कॉलेज, मुंबई की फीस 32 हजार के करीब है और इग्नू की यूजी सर्टिफिकेट की फीस 4000 रुपये है। इसी तरह आप संबंधित संस्थान की फीस का ब्यौरा वेबसाइट से पा सकते हैं।