Hindi News Club (ब्यूरो)। भोजपुरी सिनेमा की ब्यूटी क्वीन नीलम गिरी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। नीलम गिरी अपनी कातिल अदाओं से हर किसी को दीवाना बना लेती है। वैसे तो एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर डांस वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती रहती है। लेकिन हाल ही में ब्लू कलर की साड़ी और ब्लाउज में नीलम गिरी का देसी अंदाज वाला डांस वीडियो (Neelam Giri ka Dance) खूब वायरल हो रहा है।
नीलम के ठुमकों ने लूटा फैंस का दिल -
नीलम गिरी के कातिलाना अंदाज वाले डांस मूव्ज (Neelam Giri Movie) देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं। नीलम का देसी लुक का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर टॉकिंग प्वाइंट बन गया है और उनके फैंस ने इसपर जमकर शेयर और लाइक किया है। इस पर कमेंट्स की भी झड़ी लगी हुई है। फैंस नीलम गिरी की ब्यूटी और उनके डांस मूव्ज की तारीफ कर रहे हैं।
एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक पर फिदा हुआ फैंस -
नीलम गिरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Neelam Giri ka Instagram account) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे देसी लुक में ब्लू साड़ी और ब्लाउज पहने हुए ठुमके लगा रही हैं। नीलम का खुले बाल, हल्का मेकअप और हेवी फिगर का मटकाना फैंस को बेताब कर रहा है। लचकदार कमर मटकाते हुए वे नैनों के तीर भी चला रही हैं। यह डांस वीडियो दे दनादन फैंस के बीच वायरल (Neelam Giri Viral Dance Video) हो रहा है। नीलम गिरी का कातिलाना अंदाज इस वीडियो में प्रशंसकों की नींद उड़ा रहा है। नीलम का यह ट्रेडिशनल लुक हर किसी को भा रहा है।
भोजपुरी फिल्मों व गानों में दिखा चुकी हैं हुस्न का जलवा
एक्ट्रेस नीलम गिरी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस (Neelam Giri Ki Film) हैं। वे अनेक भोजपुरी फिल्मों व गानों में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं। ब्यूटी क्वीन के नाम से फेमस ये एक्ट्रेस डांस (Neelam Giri ka Dance ) में भी हर किसी को मात देती है। फैंस इनकी हर अदा के दीवाने हैं। फोटो और वीडियो के जरिये फैंस इनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं।