Shweta Tiwari के नए लुक पर फैंस फिदा, सोशल मीडिया पर खलबली

Shweta Tiwari Photos : 40 प्लस की उम्र में हुस्न के जलवे बिखेर रही श्वेता तिवारी फैंस के बीच टॉकिंग प्वाइंट बनी हुई हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने तरीके से कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस के बीच उनके नए लुक की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Shweta Tiwari के नए लुक पर फैंस फिदा, सोशल मीडिया पर खलबली

Hindi News Club (ब्यूरो) : अपनी सुपर ब्यूटी और अट्रेक्टिव अंदाज से श्वेता तिवारी (Actress Shweta Tiwari)ने फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है। पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस के ग्लैमर भरे फोटो फैंस को पलक झपकते ही भा जाते हैं। उनकी सुंदरता के कसीदे पढ़ने वालों की लंबी लिस्ट है। बिग फैन फालोइंग के कारण सोशल मीडिया पर श्वेता के नए लुक वाले फोटोज ने इस समय खलबली मचाई हुई है। 

 

गजब की फिटनेस व सुंदरता यंग से यंग एक्ट्रेस को भी कर ही फेल


श्वेता तिवारी की उम्र करीब 43 साल है। उनकी गजब की फिटनेस व लाजवाब सुंदरता (Shweta Tiwari kon h)के आगे कोई भी एक्ट्रेस नहीं टिक पाती। वह यंग से यंग एक्ट्रेस को भी फेल कर रही हैं। इनकी ब्यूटी से भरी फोटो फैंस टकटकी लगाकर देखते ही रह जाते हैं। ग्लैमर की दुनिया की क्वीन माने जाने वाली श्वेता अक्सर सुंदरता को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।

 

फैंस को भाया नया लुक


श्वेता तिवारी प्रोफेशनल रूप से बिजी होने के बावजूद पर्सनल लाइफ के लिए भी समय निकाल ही लेती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए अंदाज वाले फोटो सोशल मीडिया पर फैंस से साझा किए, जिन्हें देखकर फैंस को उनका नया लुक भा गया। 

 

अलग-अलग पोज व ड्रसेस में लग रही हैं लाजवाब


शेयर किए गए इन फोटोज में श्वेता तिवारी यंग बॉस लेडी लग रही हैं। हर तरह की ड्रेसेस में वे कहर ढहा रही हैं। पैंट-ब्लेजर, साड़ी, वेस्टर्न व ट्रेडिशनल लुक फैंस को आहें भरने पर मजबूर कर रहा है। कई फोटोज में वे स्टैंडिंग तो कई में सिटिंग पोजिशन में हैं। स्टाइलिश लुक (Actress Shweta Tiwari ka new look)से सबको वे दीवाना बना रही हैं। वेबसीरीज व टीवी शोज में काम कर चुकी श्वेता तिवारी की उम्र को लेकर अक्सर चर्चे रहते हैं। फिटनेस व ब्यूटी के मामले वे यंगस्ट एक्ट्रेस को भी मात दे रही हैं।

 

Shweta Tiwari Photos Shweta Tiwari pics Shweta Tiwari kitne sal ki h Shweta Tiwari kon h Actress Shweta Tiwari