Namrata Malla के मूव्ज ने बढ़ाई इंटरनेट पर गर्मी, मदहोश हुए फैंस

Namrata Malla Ke Photo : बेशक हॉलीवुड और बॉलीवुड में कमसिन अदाओं वाली कई हिरोइनें होंगी, लेकिन जब भोजपुरी हिरोइनों का जलवा सामने आता है तो ये हर मामले में उनको फेल कर देती हैं। भोजवुड में नम्रता मल्ला की अदाएं सबसे जुदा हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Namrata Malla के मूव्ज ने बढ़ाई इंटरनेट पर गर्मी, मदहोश हुए फैंस

Hindi News Club (ब्यूरो) : भोजपुरी फिल्मों में अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली हिरोइन नम्रता मल्ला ( Bhojpuri Actress Namrata Malla)की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। भोजपुरी गानों में हुस्न की बिजलियां (Namrata Malla Ke Photo) गिराते हुए मस्त अदाएं दिखाने वाली नम्रता मल्ला के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इनकी गानों की वीडियो में लचकेदार डांस लोगों को दीवाना बना रहा है। हर मूव्ज पर फैंस दिल हार बैठे हैं।


 
फोटो देखते ही ठहर गईं फैंस की नजरें


भोजपुरी गानों में खूबसूरती और हॉटनेस (Namrata Malla latest photos)का तड़का लगाने वाली नम्रता मल्ला की फोटोज में उनकी जवानी का जलवा साफ झलक रहा है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करती रहती हैं। अपने डांस और म्यूजिक वीडियो के चलते बहुत ही कम समय में तगड़ी पहचान बनाने वाली नम्रता मल्ला अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर के अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लंबी फैन फॉलोइंग रखने वाली नम्रता मल्ला के बिकिनी में फोटोज देखकर फैंस की नजरें ठहर गई हैं।  

 
इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर बढ़ाया पारा


नम्रता मल्ला की हाल ही में फैंस के बीच वायरल हो रही फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचाकर रख दिया है।  एक से बढ़कर एक हॉट अंदाज वाली पिक फैंस को घायल कर रही है। इन तस्वीरों में नम्रता मल्ला (Namrata Malla songs)नाममात्र के आउट वियरिंग में नजर आ रही हैं। उनका कर्वी फिगर देखने वालों को आंहें भरने पर मजबूर कर रहा है।

 

दे दनादन वायरल हो रही फोटोज


वायरल हो रही इन तस्वीरों में नम्रता मल्ला (Namrata Malla latest photos)का ऐसा अंदाज देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़े जा रहे हैं। लोग टकटकी लगाकर उनकी फोटोज को देख रहे हैं। पहली बार ऐसे फोटो सामने आने पर फैंस धड़ाधड़ खूबसूरती पर कमेंट्स कर रहे हैं और एक दूसरे के पास भेज रहे हैं। इससे नम्रता की फोटो दे दनादन वायरल हो रही हैं।

 

हर लुक पर जान छिड़क रहे फैंस


नम्रता मल्ला का हर लुक स्टाइलिश (Namrata Malla new look)होता है। अक्सर वे मॉडर्न व वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं, लेकिन उनका ट्रेडिशनल लुक भी कहर ढहाता है। कुछ फोटोज में वे ट्रेडिशनल लुक में भी नजर आई हैं। उनके हर लुक पर फैंस जान निसार करते हैं। फोटोज को देखकर कमेंट्स में जमकर प्यार लुटा रहे हैं और ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं।

Bhojpuri's rich actress Bhojpuri actresses Bhojpuri Heroins Bhojpuri actress bhojpuri beautiful actress Bhojpuri Actress Namrata Malla Namrata Malla Ke Photo Namrata Malla latest photos Namrata Malla new look Namrata Malla songs