New Update
/hindi-news-club/media/media_files/eGDhg5IrszKcm1mh5LYz.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो) : भोजपुरी गानों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली नेहा मलिक (Neha malik news) ने फैंस को दीवाना बना दिया है। लंबी फैन फॉलोइंग वाली यह एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिवेट रहती हैं। इनके गजब के पॉज देखकर फैंस आहें भरने लगते हैं। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर उनके शॉर्ट ड्रेसेज में फोटो (Neha Mailk Latest Photos)वायरल हुए हैं। कभी स्वीमिंग पूल में नहाते हुए तो कभी समुद्र किनारे कातिलाना अंदाज में नेहा मलिक दिखाई देती हैं।
फैंस के बीच इनके डीपनेक ड्रेसेस के भी कई फोटो (Neha malik Photos)वायरल होते रहते हैं। चटकीले अंदाज से लबरेज नेहा मलिक डांस (Neha Malik Dance) से भी गजब ढाती हैं। इनका एक लटका-झटका देखने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं। बता दें कि नेहा मलिक ने भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ पंजाबी सॉन्ग इंडस्ट्री में भी काम किया है। साउथ में भी वे एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेहा ने कई तस्वीरें फैंस से (Neha Mailk Photoshoot)साझा की हैं। यह भोजपुरी अदाकारा अपने काम और अपनी बोल्ड इमेज के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही के फोटोज में नेहा मलिक डीपनेक ब्रालेट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फोटोशूट में उनकी तस्वीरें अलग-अलग कलर कंबीनेशन में हैं, जो आंखों को पहली नजर में ही भा रही हैं। इन फोटोज पर फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा रखी है।
एक्ट्रेस नेहा मलिक के पंजाबी म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुए हैं। पंजाबी गानों (Neha malik songs) में भी ये रोमांटिक अदाओं से फैंस को रिझाने में आगे हैं। पंजाबी गानों पर इनके ठुमके देख दर्शक दिल हार बैठते हैं। हर मूव्ज पर दिल हिलोरे मारने लगता है। दूसरी हिरोइनों को ये कड़ी चुनौती दे रही हैं।