Rani Chatterjee के पहली बार दिखे ऐसे पोज, फैंस की उड़ाई नींद

Rani Chatterjee Photoshoot : भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली रानी चटर्जी की फोटोज ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। रानी चटर्जी ने पहली बार ऐसे पोज दिए हैं कि देखने वाले पहली झलक पाते ही मदहोश हो रहे हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Rani Chatterjee के पहली बार दिखे ऐसे पोज, फैंस की उड़ाई नींद

Hindi News Club (ब्यूरो) : सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो रहे रानी चटर्जी के स्टाइलिश लुक (Rani Chatterjee ke latest photo) वाले फोटो फैंस को मदहोश कर रहे हैं। भोजपुरी गानों में डांस का तड़का लगाकर दर्शकों को घायल करने वाली रानी चटर्जी की हर अदा कमसिन होती है। अपने अलग-अलग अंदाज वाले पोज से वे फैंस को घायल बना देती हैं। हाल ही में वायरल उनके वेस्टर्न लुक (Rani Chatterjee ka Stylish look) वाले फोटो देखकर हर कोई आंहें भर रहा है।

 

बोल्डनेस का नहीं कोई जवाब


जो बोल्डनेस रानी चटर्जी में है, शायद ही किसी बॉलीवुड या भोजवुड की हिराइनों में हो। इनकी एक अदा पर जान छिड़कने वाले लाखों फैंस इनके हुस्न के भी दीवाने हैं। रंग-रूप से बिजली ढहाने वाली रानी चटर्जी अपने ग्लैमर से भी फैंस पर कहर ढहा रही हैं। अपने बोल्ड सीन (Rani Chatterjee ke gaane)से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं।


ग्लैमर के लिए हैं प्रसिद्ध


रानी चटर्जी अपने सुपर हॉट अंदाज व ग्लैमर (Rani Chatterjee ke photo)के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। भोजपुरी फिल्मों में जो बेजोड़ अभिनय और डांस के लटके झटके रानी ने दिखाए हैं, उन पर फैंस दिल हार बैठे हैं। हेवी फिगर से दर्शकों का मन मोहने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।


इस लुक में ढहा रही कहर


रानी चटर्जी ने भोजपुरी में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म (Rani Chatterjee ki Film)दी है। बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी रानी का जलवा आज भी बरकरार है। सोशल मीडिया पर इनकी लंबी फैन फॉलाइंग है। ऐसे में रानी चटर्जी अपने चाहने वालों के लिए लगातार इंस्टाग्राम पर अपने फोटो भी शेयर करती रहती हैं। जिम वर्कआउट करते समय टाइट फिट ड्रेस में उनका लुक गदर ढहाता है। वेस्टर्न, ट्रेडिशनल व मार्डन लुक में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं।


ब्यूटी की जमकर तारीफ कर रहे फैंस


हाल ही में कई फोटोज में उनके वेस्टर्न लुक को देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं। ये फाटो (Rani Chatterjee ke latest photo)रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कमेंट पर कमेंट कर फैंस रानी चटर्ची को ब्यूटी क्वीन की संज्ञा दे रहे हैं।

Rani Chatterjee Rani Chatterjee ke photo Rani Chatterjee ke latest photo Rani Chatterjee ke gaane