Shweta Tiwari के लुक ने ढहाया कहर, होश खो बैठे फैंस

Shweta Tiwari Photos : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी ब्यूटी व फैशन के लिए जानी जाती हैं। 40 प्लस की उम्र में सबसे हसीन और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार श्वेता तिवारी के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन्हें देख फैंस आंहें भर रहे हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Shweta Tiwari के लुक ने ढहाया कहर, होश खो बैठे फैंस

Hindi News Club (ब्यूरो) : सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही श्वेता तिवारी की ग्लैमर से भरी तस्वीरें (TV Actress Shweta Tiwari)उनके फैंस को कायल किए हुए हैं। इन फोटोज में वे एक तरह से नैनों के तीर चलाती दिख रही हैं। खूबसूरत आंखों वाली श्वेता तिवारी की सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लंबी फैन फॉलोइंग है। वे अपने हर लुक से हर किसी को दीवाना बना देती हैं।

 

इंटरनेट पर मचाई सनसनी


43 साल की उम्र में Shweta Tiwari ने अपने नए लुक (Shweta Tiwari new look)से इंटरनेट पर सनसनी मचाकर रख दी है। उनकी एक्टिंग के तो लोग दीवाने हैं ही, उनकी ब्यूटी पर भी फिदा हैं। फैंस द्वारा किए गए कमेंट्स के अनुसार वे इस उम्र में भी इतनी हसीन लगती हैं कि कोई हिरोइन इस मामले में उनके सामने नहीं टिक सकती। श्वेता तिवारी एक्टिंग में बिजी रहते हुए भी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपनी ब्यूटीफुल व ग्लैमर से भरी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं।

 

एक झलक पाने को फैंस रहते हैं बेताब


वैसे इनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। यही कारण है कि छोटे पर्दे की यह फेमस एक्ट्रेस (Shweta Tiwari ki latest photos)अपनी हर एक पोस्ट से खलबली मचा देती हैं। हर कोई इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी जिज्ञासु रहता है। बेहद सुंदर एक्ट्रेस में शुमार श्वेता की प्रशंसा इनके फैंस सोशल मीडिया पर भी दिल खोलकर करते हैं।

 

हर लुक से गिरा देती हैं हुस्न की बिजली


हर बार नए लुक व अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)की हर अदा पर फैंस आंहें भरते हैं। फिलहाल फैंस के बीच सोशल मीडिया पर इनके ट्रेडिशनल, वेस्टर्न व स्टाइलिश लुक के फोटो वायरल हो रहे हैं। इनमें वे हुस्न की बिजली गिराती नजर आ रही हैं।

 

वेब सीरीज में भी दिखा चुकी हैं हुस्न के जलवे


बता दें कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी कई वेब सीरीज (Shweta Tiwari ki web series)में भी नजर आ चुकी हैं। इनमें वे अपनी एक्टिंग व ब्यूटी का जलवा दिखा चुकी हैं। फैंस के अनुसार श्वेता तिवारी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा की भूमिका से मिली। फैंस इनकी एक्टिंग, हुस्न व अदाओं पर फिदा हैं।

Shweta Tiwari Photos Shweta Tiwari pics Shweta Tiwari kitne sal ki h Shweta Tiwari kon h Actress Shweta Tiwari Shweta Tiwari TV Actress Shweta Tiwari Shweta Tiwari latest photos