Rahu-Ketu के दुष्प्रभाव से आती है गरीबी, ये करें उपाय

Rahu-Ketu Dosh : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी की कुंडली में जब कोई ग्रह दोष आ जाए तो आर्थिक तंगी यानी गरीबी आ जाती है। इस दोष को दूर करने के लिए उपाय करने जरूरी हैं। आइये जानें इस बारे में इस खबर में विस्तार से।

author-image
Hindi News Club
New Update
Rahu-Ketu के दुष्प्रभाव से आती है गरीबी, ये करें उपाय

Hindi News Club (ब्यूरो) : ग्रहों के अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव का राशियों पर गहरा असर पड़ता है। कई बार ग्रहों की विपरीत चाल से आर्थिक तंगी बढ़ती जाती है और व्यक्ति की परेशानी कम होने का नाम नहीं लेती। ऐसे में कुंडली में आए ग्रह विशेष के दोष को मिटाना (Rahu-Ketu ke Dosh ko kaise door kre) जरूरी हो जाता है, नहीं तो बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आइये जानते हैं कौन से ग्रह दोष के कारण आती है गरीबी और क्या हैं इसे दूर करने के उपाय।


राहु-केतु के कुंडली में प्रवेश करने पर करें जरूरी उपाय


राहु-केतु ग्रहों (astrology news)को लोग परेशानियों के पर्याय से जानते हैं। इनका नाम लोगों को डरा देता है। अपनी कुंडली में इनका प्रभाव (कुंडली में राहु-केतु आने पर क्या करें) कोई नहीं चाहता। ये दोनों ही छाया ग्रह कहे जाते हैं। कुंडली में इनके प्रवेश से कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं। इसका उपाय (राहु केतु के उपाय) करना जरूरी है।

 

18 माह तक रहता है प्रभाव

 

अगर किसी राशि के जातक की कुंडली में एक बार राहु और केतु का प्रभाव (rahu ketu ke upay)आ जाए तो उसे लंबे समय तक आर्थिक तंगी या गरीबी का सामना करना पड़ सकता है। कुंडली में इसके अशुभ होने पर कई तरह  की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। राहु और केतु का प्रभाव 18 महीने तक रह सकता है यानी इनका परिवर्तन 18 माह बाद होता है।

 

कामकाज में आती है दिक्कत


कुंडली में राहु की स्थिति खराब होने का सीधा प्रभाव (rahu ketu ka parbhaw) कारोबार पर पड़ता है। धन हानि होने लगती है। वहीं केतु के खराब होने से करियर में बाधा आती है। पारिवारिक रिश्ते और आपसी संबंध खराब होने लगते हैं। इस वजह से व्यक्ति की मानसिक स्थिति खराब होने लगती है व चिंता बढ़ जाती है।

 

इन रंगों के वस्त्र करें धारण


राहु के दोष को खत्म या कम करने के लिए नीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। वहीं केतु के दोष (rahu ketu dosh) को कम करने के लिए गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें। इससे राहु और केतु दोष कम हो सकता है और आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।


रुद्राक्ष की माला पहनें


राहु और केतु के दोष को कम करने के लिए रुद्राक्ष की माला से पंचमुखी शिवजी के सामने बैठकर ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप (rahu ketu dosh krne ka tareeka)करना चाहिए। गरीबी से मुक्ति पाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की शेषनाग के ऊपर नृत्य करते हुए मूर्ति की पूजा करें। शिव और श्रीकृष्ण पूजन से ये दोष खत्म हो जाएगा।

 

rahu ketu dosh rahu ketu ke upay astrology news राहु केतु के उपाय कुंडली में राहु-केतु आने पर क्या करें