Saptahik Rashifal : इस सप्ताह इनके बनेंगे बिगड़े काम, ये रहें सतर्क

Weekly Horoscope : अगस्त माह में 4 तारीख से लेकर 10 तारीख तक के सातों दिन कुछ राशि के लोगों के लिए शुभ संदेश लाएगा तो कुछ को संयम व धैर्य की परीक्षा देते हुए संभलना होगा। यहां जानिये कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह।

author-image
Hindi News Club
New Update
Saptahik Rashifal : इस सप्ताह इनके बनेंगे बिगड़े काम, ये रहें सतर्क

Hindi News Club (ब्यूरो) : ज्योतिष के अनुसार सभी राशियों में तुला राशि का स्थान सातवां है। आने वाला सप्ताह यानी 4 अगस्त से लेकर  10 अगस्त तक का समय इस राशि के जातकों के लिए फलदायी है। कई शुभ समाचार इस सप्ताह तुला (Weekly Horoscope) राशि के जातकों को मिलने वाले हैं। यह सप्ताह कुछ राशि के लोगों के लिए बेहतर रहेगा तो कुछ राशियों के लोगों को समस्याएं आ सकती हैं। उन्हें सतर्क रहना होगा।

 

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)


 तुला राशि के लिए यह सप्ताह कई शुभ संदेश देगा। इस सप्ताह (Weekly Horoscope 4 august to 10 august)आपको करियर और कारोबार में नई ऊंचाई मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों के काम समय पर पूरे होंगे। आय व खर्च तथा बचत का बेहतर संतुलन बना रहेगा। निवेश के रास्ते भी खुलेंगे। इस सप्ताह नौकरी व रोजगार की तलाश कर रहे जातकों को भी अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है।


कारोबार में होगी उन्नति


खुद का कारोबार करने वाले तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (weekly Rashifal)तरक्की के नए द्वार खोलेगा।  कोई बड़ी डील आपके हाथ लगेगी और उसे आप सही तरह से भुना सकेंगे। आय के मौके आपके पास रहेंगे। अधिक खर्च से बचें। दूसरों के कार्यों में ध्यान देने के बजाय खुद के कार्य पर फोकस करें। सप्ताह की शुरुआत में ही बड़ा आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। 

 

बढ़ेगा मान-सम्मान


इस सप्ताह करियर-कारोबार में मिलने वाली सफलता से आपके सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार व रिश्तेदारी में आपका सम्मान  बढ़ेगा। दोस्तों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। जीवन साथी के विचार आपको प्रभावित करेंगे और आप बेहतर तालमेल के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प ले सकते हैं। 


अध्यात्म में बढ़ेगी रुचि


यह सप्ताह आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला रहेगा। इस सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल 2024)आप अध्यात्म के कार्यों में अधिक व्यस्त रहेंगे। घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न होगा। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम संबंधी मामलों में भी सफलता (Ajj ka rashifal)मिलने की पूरी संभावना है। पूर्व में चले आ रहे प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी। एक-दूसरे को समझने के अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही गलतफहमी दूर होगी।

 

तुला राशि के लिए उपाय


प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा करना लाभकारी हो सकता है।
अस्वीकरण : यहां पर दी गई सूचना मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हिन्दी न्यूज क्लब इनकी पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श जरूर कर लें। 

weekly Rashifal Weekly Horoscope साप्ताहिक राशिफल Weekly Horoscope 4 august to 10 august तुला राशिफल साप्ताहिक