Weekly Horoscope : इस सप्ताह इनकी चमकेगी किस्मत, इन्हें पड़ेगा संभलना

Weekly Horoscope, 22 To 28 July 2024 : सोमवार 22 जुलाई से सावन मास शुरू हो गया है। सावन माह का पहला सप्ताह कई राशि (saptahik rashifal) के लोगों की किस्मत के द्वार खोलेगा। वहीं, कुछ राशि के जातकों को हर मामले में संभलकर चलना होगा।

author-image
Hindi News Club
New Update
Weekly Horoscope : इस सप्ताह इनकी चमकेगी किस्मत, इन्हें पड़ेगा संभलना

Hindi News Club (ब्यूरो) : ज्योतिष व पंचांग के अनुसार सावन का पहला सप्ताह (Weekly Horoscope news)कई राशि के लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आएगा। खासकर तुला राशि के लोगों की मन की इच्छा पूरी होगी। इसके अलावा कुछ राशि के लोगों के कारोबार में बढ़ोतरी के संकेत हैं तो कई को लेन-देन के मामले में संभलना होगा।


इनको मिलेगी कारोबार में बढ़ोतरी


ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 22 से 28 जुलाई 2024 तक का समय (weekly-horoscope)कई राशियों के लिए लाभ के संकेत दे रहा है। इसमें कारोबार वृद्धि के योग बन रहे हैं। इसका लाभ तुला, मेष, वृषभ के जातकों (तुला साप्ताहिक राशिफल 2024)को मिल सकता है।

तुला राशि को लाभ मिलेगा


तुला राशि (Tula Rashi) वालों के लिए यह सप्ताह (Saptahik Rashifal) अत्यंत लाभदायी रहेगा। यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं। ज्योतिष के अनुसार 22-28 जुलाई तक का समय (सप्ताह का राशिफल) तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ है। इस हफ्ते तुला राशि वालों की लंबे समय से चली आ रही कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है। हालांकि भौतिक सुख-सुविधाओं पर कुछ खर्च भी होंगे।

 

तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Tula Rashi ka Saptahik Rashifal 2024)


सावन माह के सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) शुभता (Good luck) लिए हुई है। तुला राशि वालों को करियर-कारोबार (Career-Business) से जुड़ी कोई बड़ी इच्छा (Wish) पूरी हो सकती है। ऑफिस (Office) में अपनी मेहनत व ज्ञान के बल पर प्रभाव बनाएंगे। सम्मान में बढ़ोतरी होगी। व्यापार (Business) में लाभ मिलेगा। कारोबार बढ़ाने की सोच रहे हैं तो आपको इसमें कामयाबी मिलेगी।


मिथुन, कुंभ, मीन राशि के जातक रहें सावधान


यह सप्ताह (sptaah-kaa-raashiphl)मिथनु, कुंभ व मीन राशि के लोगों के लिए हर मामले में संभलकर चलने का है। हालांकि नौकरी पेशा वालों (Employed Person) को ऑफिस में सम्मान मिलेगा। प्रमोशन की संभावना है। किसी नजदीकी से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।

मिलेगा मेहनत का फल


इन राशि के लोगों को परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। लंबे समय से जिस फील्ड में स्थापित होने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर रिजल्ट (Weekly Rashifal 22 july to 28 july) सकारात्मक मिलने की संभावना है, फिर भी संभलकर चलें। सप्ताह के मध्य (Mid Week of Sawan) में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी। वह आपके निर्णयों को प्रभावित कर सकता है। उससे सही दिशा भी मिल सकती है।

 

बढ़ेगा परिवार के लोगों के साथ स्नेह


शुभ संकेत ये भी हैं कि परिजनों के साथ इस जाति के लोगों का स्नेह बढ़ेगा। परिवार के लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब होंगे। भाई-बहनों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। घर के सदस्यों के अलावा दोस्तों के साथ समय बिताने के अवसर मिलेंगे। प्रेम संबंध के लिए भी यह सप्ताह (weekly Rashifal 22 to 28 july 2024)अनुकूल रहने वाला है। इस वीक में (weekly Rashifal)नए प्रेम प्रसंग का मामला (Love horoscope) शुरू हो सकता है। गृहस्थ जीवन में (weekly lovehoroscope)जीवनसाथी के साथ विचारों में तालमेल बढ़ेगा।

weekly Rashifal weekly Rashifal 22 to 28 july 2024 Weekly Rashifal 22 july to 28 july Weekly Horoscope