Alcohol Fact : पीने के बाद कितनी देर तक बॉडी में रहती है शराब

अक्सर आपने देखा होगा शादी और पार्टी में लोग शराब का सबसे ज्यादा सेवन करते हैं। कुछ लोग जब शराब पीने बैठते हैं तो अपनी लिमिट भूल जाते हैं और बेहोश होने पर ही रूकते हैं और उन्हें अगले दिन तक नशा रहता है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Alcohol Fact : पीने के बाद कितनी देर तक बॉडी में रहती है शराब

Hindi News Club (ब्यूरो)। Liquor Win - दुनिया में शराब पीने वाले लाखों करोड़ों मिल जाएंगे। लेकिन इससे जुड़ी खास बातें शायद ही किसी को पता हो। अक्सर आपने देखा होगा जब शराब का एक पेग शरीर के अंदर जाता है तो इंसान के व्यवहार बदलने लगता है। जैसे जैसे उसकी मात्रा बढ़ती जाती है आवाज बदलने लगती है और कुछ ही देर में चलने फिरने में भी दिक्कत होने लगती है।

लेकिन फिर कुछ ही घंटों में शराब (Alcohol) का नशा कम होने लगता है। कई बार ज्यादा शराब पीने से अगले दिन की सुबह तक नशा रहता है। अब सवाल ये उठता है कि पीने के बाद शराब कितने दर तक बॉडी में रहती है? चलिए नीचे खबर में जानते हैं इस सवाल का जवाब - 

 

शराब पीते ही कितने देर में दिखता है असर - 

 

शराब पीने का शौक रखना है और इससे जुड़ी जानकारी रखना दोनों अलग अलग चीजें हैं। अगर आप शराब (Alcohol Facts) से जुड़ी सही जानकारी रखते हैं तो इससे सेहत पर होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर शराब शरीर (Alcohol Time In body) में जाकर क्या-क्या करती है और किस तरह असर दिखाती है।

दरअसल, जब शराब पीते हैं तो शराब शरीर में जाने के 30 सेकेंड बाद ब्लड स्ट्रीम में मिल जाती है और इसके बाद शरीर में ट्रेवल करती है। इसके बाद ये पेट में जाती है और कुछ देर में पसीने और सांस के माध्यम से बाहर आ जाती है। हालांकि, कुछ मात्रा पेट में रह जाती है। इसके बाद 90 फीसदी मात्रा लिवर, आंतों में जाती है और फिर इसके पचने का काम शुरु हो जाता है। 

 

कितनी देर बॉडी में रहती है शराब?


जब शराब शरीर के अंदर जाती है तो कुछ ही देर में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। लेकिन कुछ घंटों बाद नशा उतरने लगता है। लेकिन नशा उतरने के बाद भी बॉडी में एल्कोहॉल मौजूद रहती है। एक रिपोर्ट के अनुसार,  शराब पीने के बाद एल्कोहॉल की मात्रा  (how much time body take for Alcohol) 72 घंटे तक शरीर में रहती है।

इसके अलावा ये शराब की मात्रा, शराब की क्वालिटी, शराब के पीने का तरीका आदि पर निर्भर करता है कि शराब कब तक आपके शरीर में रहेगी। वहीं, जिस तरह से आप टेस्ट करवा रहे हैं, उसका तरीका भी शराब की अलग अलग उपलब्धता बताता है। 

 


बता दें कि अगर ब्लड टेस्ट के जरिए एल्कोहॉल चेक किया जाए तो करीब 6 घंटे तक ही शरीर में शराब की मात्रा दिखाई देगी। इसके अलावा अगर सांस का टेस्ट करवाएंगे तो 12 से 24 घंटे तक शराब (Liquor) की मात्रा दिखाई देगी। इसके अलावा यूरिन टेस्ट में 72 घंटे तक शराब की मात्रा नजर आती है। इसके अलावा लार के टेस्ट से पता करें तो 12 से 24 घंटे तक शरीर में शराब की मात्रा के बारे में पता चलता है। ऐसे में टेस्ट के अलग अलग तरीके बॉडी में शराब की उपलब्धता को बताते हैं।

alcohol alcohol drinking limit Alcohol Fact how much time body take for Alcohol