Hindi News Club (ब्यूरो) : शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने वालों के लिए यह जरूरी खबर है। अगर तमाम घातक बीमारियों से बचना है तो उन्हें इस आदत को तुरंत अवॉयड करना होगा, नहीं तो परिणाम बुरे ही आएंगे। कई लोगों का मानना है कि शराब में कोल्ड ड्रिंक को मिलाकर पीने से नशा व सरूर सही होता है, लेकिन यह कितने रोगों को न्योता (diseases that comes from alcohol and cold drinks combination ) देता है, ये कोई नहीं देखता। इसे लेकर संभलना बहुत जरूरी है।
दोनों ही हैं शरीर के लिए नुकसानदायक
शराब पीने के दौरान कोई इसमें पानी मिक्स करता है तो कोई सोडा या कोल्ड ड्रिंक। शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर (shrab or cold drink milakar pine ke nuksan)पीने के पीछे कई का तर्क होता है कि इससे शराब की कड़वाहट कम हो जाएगी। लेकिन उससे होने वाले शारीरिक नुकसान को अनदेखा कर जाते हैं। एल्कोहल व कोल्ड ड्रिंक शरीर के लिए दोनों की नुकसानदायक बताए गए हैं तो फिर फायदे का तो सवाल ही नहीं।
शरीर में हो जाती है पानी की मात्रा कम
कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पीने से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। शरीर में पानी कम होने से व्यक्ति हर हाल में डिहाइड्रेशन का शिकार होगा। दूसरा बड़ा नुकसान यह है कि कोल्ड ड्रिंक मिक्स करने से शराब की मात्रा का सही से पता नहीं चल पाता और पीने वाला नशे की ओवरडोज का शिकार हो सकता है।
हार्ट अटैक का बढ़ जाता है खतरा
एक अध्ययन के अनुसार दारू में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से हार्ट अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में तुरंत इस पर लगाम लगाना जरूरी है। शुगर लेवल का बढ़ना, अचेत अवस्था यानी बेहोशी जैसे लक्षण वाइन व कोल्ड ड्रिंक के कंबीनेशन (shrab me cold drink milakar pine se kya hota h) से ही बनते हैं। यह भी सामने आया है कि शराब में अधिक पानी की मात्रा मिलाने से कम नुकसान होता है। हालांकि शराब का सेवन कितना खतरनाक है यह चिकित्सकीय परामर्श से ही सही पता चलता है।
पाचन तंत्र हो जाता है डैमेज
शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से पाचन तंत्र डैमेज होने का पूरा खतरा रहता है। इसलिए इससे बचना चाहिए। यह कंबीनेशन आंतों की शक्ति कम कर सकता है, जिससे खाद्य पदार्थों को पचाने, पोषक तत्वों और विटामिनों को प्रभावी ढंग से अवशोषित करने में आंत सक्षम नहीं रहती। अधिक मात्रा में शराब पीने से व्यक्ति को गैस, सूजन, दस्त और पेट के फूलने जैसी समस्या हो सकती है।
पेट में अल्सर होने का खतरा
शराब को चाहे किसी भी पेय पदार्थ के साथ पीएं, इसका सेवन हानिकारक (Shrab ke nuksan)होता है। इसकी वजह से पेट में अल्सर हो सकता है और शरीर के अंदर रक्तस्राव शुरू हो जाता है। बहुत ज्यादा शराब का सेवन हाई बल्ड प्रेशर का शिकार बना सकती है। इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक व शराब को मिलाकर पीने से लीवर डैमेज हो जाता है।