Heart Care Tips : सीने में दर्द होते ही करें यह काम, बच जाएगी जान

Health Tips : बिजी लाइफस्टाइल व बिगड़ते खान-पान के कारण आजकल अनेक बीमारियां इंसान को घेर रही हैं। हार्ट संबंधी रोग इनमें प्रमुख है। दिल के रोगों का मुख्य लक्षण है सीने में दर्द होना। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए ताकि जान बच सके, आइये जानते हैं खबर में।

author-image
Hindi News Club
New Update
Heart Care Tips : सीने में दर्द होते ही करें यह काम, बच जाएगी जान

Hindi News Club (ब्यूरो) : सीने में होने वाले दर्द के कारणों व लक्षणों को जानना (Heart attack ke lakshan) बहुत जरूरी है ताकि चिकित्सक को सही से बताया जा सके और उसका उचित उपचार करवाया जा सके। यह भी जरूरी हो जाता है कि हार्ट अटैक के संकेतों का कैसे पता लगाया जाए और आपात स्थिति में यानी अचानक सीने में दर्द होने पर क्या करें।

 

सीने में दर्द के कारण


चिकित्सकों के अनुसार सीने में दर्द का मतलब जरूरी नहीं कि हार्ट अटैक (Heart attack aane par kya kre)का लक्षण हो, लेकिन सीने में किसी भी तरह का दर्द हो, उसकी अनदेखी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। सीने में दर्द की वजह पैनिक अटैक, गैस बनने, मसल्स पेन या एसिडिटी की वजह से भी हो सकता है। हार्ट अटैक के लक्षणों में भी सीने में दर्द मुख्य रूप से शामिल है। 

 

अचानक सीने में दर्द होने पर क्या करें?


अचानक सीने में दर्द होने पर तुरंत चेकअप करवा लेना ठीक रहता है। अक्सर देखा गया है कि लोग केमिस्ट से दवा लेने लगते हैं, लेकिन बिना विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह के ऐसा कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे जान जाने का खतरा हो सकता है। अनदेखी करना भी जान को जोखिम में डालना है।


हार्ट अटैक या अन्य संकेत, ऐसे करें पता (How to prevent Heart attack)


सबसे ज्यादा जानना यह जरूरी है कि सीने में होने वाले दर्द से कैसे पता करें कि वह हार्ट अटैक (सीने में दर्द होने पर क्या करें)का लक्षण है या कोई बीमारी का संकेत या अन्य प्रॉब्लम है। यह गौर करने योग्य है कि जब सीने में दर्द के साथ सांस भी फूलने लगे और जबड़े, हाथों व कंधे में भी दर्द महसूस हो तथा कमजोरी का अहसास होने के साथ-साथ सांस उखड़ने लगे तो यह हार्ट अटैक का लक्षण होता है। हार्ट अटैक के मामलों में सीने का दर्द बाएं हाथ में भी महसूस होने लगता है। सीने में दर्द के साथ एकदम ज्यादा पसीना आना भी हार्ट अटैक (Heart attack symptoms)का लक्षण है। इस दर्द में तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।

 

सीने में दर्द के साथ जलन इस बात का संकेत


अगर सीने में दर्द के साथ जलन भी महसूस हो रही है तो यह हार्ट अटैक नहीं बल्कि गैस (Seene me dard hone par kya kre) होने का लक्षण है। दर्द के साथ सीने में भारीपन महसूस हो तो पाचन तंत्र में गड़बड़ी हो सकती है। जब सीने में होने वाला दर्द हाथ लगाने पर तेज होने लगे तो इसका मतलब यह है कि आप मसल्स पेन से पीड़ित हैं। इन सभी लक्षणों में सही समय पर उचित चिकित्सीय उपचार लेना चाहिए।

Disclaimer : यहां पर दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों पर आधारित है, इसलिए आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित चिकित्सक या विशेषज्ञ से सलाह जरूर करें।

Health Tips Health care Tips heart safety heart safety tips heart care tips Prevent Heart Attack लाइफस्टाइल लाइफस्टाइल की खबरें health tips in hindi Heart attack ke lakshan Heart attack aane par kya kre How to prevent Heart attack सीने में दर्द होने पर क्या करें Heart attack symptoms Seene me dard hone par kya kre