Hindi News Club (ब्यूरो)। सप्ताह के दिनों के अनुसार ग्रह चाल में भी बदलाव आता रहता है। ऐसे में ग्रह चाल का प्रभाव राशियों पर पड़ता है। आज यानी 2 सितंबर से (Saptahik Rashifal ) 8 सितंबर तक कई प्रभावी योग बन रहे हैं। ज्योतिष अनुसार कई राशियों के लोगों को धन लाभ की प्राप्ति होगी वहीं कई को कारोबार व कैरियर में नई ऊंचाई मिलने के योग बन रहे हैं।
इनके लिए आर्थिक संपन्नता वाला रहेगा अगला सप्ताह
मेष, वृषभ राशि के जातकों के लिए अगला सप्ताह (weekly rashifal )आर्थिक रूप से संपन्नता वाला रहेगा, वहीं मिथुन और कर्क राशि के लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। इनको इस सप्ताह अपने विवेक से काम लेने की जरूरत है। सेहत के लिहाज से यह सप्ताह सही रहेगा।
सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के लोगों को मिलेंगे सकारात्मक परिणाम
सिंह, तुला और वृश्चिक जाति (Horoscope Next Week)के लोगों के लिए भी अगला सप्ताह खास रहेगा। कई सकारात्मक परिणाम आपको मिलेंगे। कई दिनों से रुका हुआ धन आएगा। हालांकि किसी से लेन-देन से बचें। कर्ज से मुक्ति मिलने की संभावना (Next Weekn ka rashifal)भी बन रही है। परिजनों संग कहीं बाहर की यात्रा आप कर सकते हैं।
इनको परिवार से तालमेल बनाकर चलने की जरूरत
धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि (Saptah ka Rashifal) के लोगों को परिवार के साथ तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। पत्नी का सहयोग मिलेगा। किसी बड़े कारोबार के बारे में सोच रहे हैं तो परिजनों की सलाह जरूर लें। आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है, जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद (Next Week ka Horoscope) साबित होगी। आज आर्थिक मामलों में खर्चा ज्यादा होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। लंबी यात्रा के भी योग बन रहे हैं।
कन्या राशि वालों के लिए विशेष रहेगा यह सप्ताह
कन्या राशि (weekly Virgo Horoscope)के जातकों के लिए यह सप्ताह विशेष रूप से फलदायी रहने वाला है। हालांकि इस सप्ताह आपको अपने काम को कल पर टालने से बचना होगा। इसी प्रकार आपको दूसरों के कामकाज या व्यवहार की आलोचना करने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा। व्यवसाय (Virgo Weekly Horoscope, 2 to 8 September) से जुड़े लोगों के लिए लाभ के योग (Saptahik kanya Rashifal) हैं लेकिन बाजारी मंदी को देखते हुए डील करें। विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, इसलिए अपने विवेक से काम लें।