IRCTC Tour : अंडमान-निकोबार घूमने का है प्लान तो ये टूर पैकेज है बेस्ट

Monsoon Tour package : बारिश का मौसम है, हर तरफ हरियाली और ठंडी फुहारें। ऐसे में प्रकृति के नजारे लेने के लिए बाहर घूमने का सस्ते में मौका मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। IRCTC लाया है आपके लिए सस्ता टूर पैकेज।

author-image
Hindi News Club
New Update
IRCTC Tour : अंडमान-निकोबार घूमने का है प्लान तो ये टूर पैकेज है बेस्ट

Hindi News Club (ब्यूरो) : सुहाने मौसम में प्रकृति के नजारों का आनंद लूटने का मजा अलग ही होता है। इस समय पूरे भारत में मानसून जारी है। सावन की घटाओं व फुहारों से मौसम मदमस्त है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान (IRCTC News)बना रहे हैं तो मजा दोगुना हो जाएगा। IRCTC इस समय(IRCTC Tour)पर ऐसा टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है जो बहुत ही सस्ता (Cheapest tour package) है तथा आपको भारत की कई ऐसी जगह देखने को मिलेंगी जो आपके लिए यादगार बन जाएंगी। आइये जानें इस टूर पैकेज के बारे में पूरी डिटेल।

 

अंडमान-निकोबार की करें सैर


समुद्र के नजारे को आपने नहीं देखा है तो इस टूर पैकेज को लेकर इसका मजा लूट सकते हैं। अंडमान और निकोबार (टूर पैकेज इन इंडिया)देश के फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक हैं। दुनियाभर से अनेक लोग यहां आते रहते हैं। आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज (अंडमान निकाेबार टूर पैकेज)में यहीं की घुमाई आपको कराई जाएगी।


हैवलॉक आईलैंड घूमने का आ जाएगा मजा


IRCTC ने इस पैकेज का नाम Andaman Delights रखा है। इस पैकेज को लेकर आप अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर तथा यहां की फेमस जगहों पर सैर कर सकते हैं। हैवलॉक आईलैंड और नील आईलैंड की सैर करने का मौका भी आपको इस टूर पैकेज में मिलेगा। 


इस शहर से शुरू होगी यात्रा


इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी। आपको पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी। इस पैकेज (Tour package in india)का फायदा 23 अगस्त से 28 अगस्त तक उठाया जा सकता है। यह पूरा पैकेज 6 दिन का है, जिसके अनुसार 5 रात टूर के दौरान बिता सकेंगे। इस पैकेज में आपके सुबह-शाम के खाने-पीने का खर्च भी शामिल है। 

 

दोपहर का भोजन खुद अरेंज करना होगा


दोपहर के भोजन के लिए खुद खर्च वहन करना होगा, यह टूर पैकेज में शामिल नहीं होगा। इस टूर पैकेज (Cheap tour package)में अगर आप अकेले हैं तो 49,310 रुपये देने होंगे। डबल ऑक्यूपेंसी पर 37,810 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 36,360 रुपये का शुल्क देना होगा।

IRCTC Tour IRCTC Tour package अंडमान निकाेबार टूर पैकेज IRCTC रेलवे न्यूज टूर पैकेज इन इंडिया Cheapest tour package