/hindi-news-club/media/media_files/R2I2p8UdhfOciwuQykc1.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : बेकश कई लोग ओपन मैरिज (Open Marriage Kya hai)का समर्थन नहीं करते होंगे, लेकिन यह भी सच है कि ओपन मैरिज करने वाले व इसको तवज्जो देने वाले भी समाज में बहुत हैं। ओपन मैरिज से पार्टनर्स और पति-पत्नी के रिश्तों के क्या भावनात्मक मायने रह जाते हैं और क्या प्रभाव पड़ता है जिंदगी और समाज पर? यह एक बड़ा सवाल है। आज के समय में बढ़ता जा रहा ओपन मैरिज (ओपन मैरिज क्या है?) का क्रेज (Open Marriage Ka craze)कहीं समाज और रिश्तों को खोखला तो नहीं कर रहा। आइये जानते हैं इस बारे में।
समझें ओपन मैरिज का अर्थ
प्यार और विश्वास की नींव पर चलता है पति-पत्नी का रिश्ता। शादी के बाद और कुछ रिश्तों में शादी से पहले भी यह जरूरी होता है। अपनी जिंदगी को अपने ढंग से जीने के लिए और निजता की स्वतंत्रता की चाह के चलते आजकल ओपन मैरिज का ट्रेंड (Open Marriage Ka Trend )बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जब दो शादीशुदा पति-पत्नी को एक-दूसरे के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर (extramarital affair) से कोई आपत्ति नहीं होती यानी दोनों ही सहमत होते हैं, तो इस रिश्ते को ओपन मैरिज कहा जाता है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि शादी के बाद भी अगर कोई रोमांटिक अफेयर कर रहा है तो उसे बेवफाई नहीं मानी जाएगी।
हस्बैंड और वाइफ को यह होती है स्वतंत्रता
ओपन मैरिज के मामले में शादीशुदा पति अपनी गर्लफ्रेंड बना सकता है तो पत्नी बॉयफ्रेंड बना सकती है। यह पति व पत्नी के बीच आपसी यानी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग (Side Effects of Open Marriage)होती है। ओपन मैरिज के अंदर दोनों रियल लाइफ पार्टनर में से किसी एक को भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से आपत्ति नहीं होती।
ओपन मैरिज एक ईमानदारी
कुछ लोगों का मानना है कि ओपन मैरिज उन्हें निजता तथा अपने ढंग से जिंदगी जीने की स्वतंत्रता देती है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ओपन मैरिज एक ईमानदारी का प्रतीक है। इससे यह पता चलता है कि आप अपने पार्टनर से झूठ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन इसके विरोध का भी समाज में एक बड़ा वर्ग है।
हो सकती है असुरक्षा की भावना विकसित
ओपन मैरिज के कारण पति-पत्नी के बीच असुरक्षा की भावना भी पैदा हो सकती है। यानी ओपन मैरिज के नुकसान भी हैं। शादीशुदा पति व पत्नी के बीच दोनों का ओपन मैरिज का रिश्ता कितने दिन टिके यह कहा नहीं जा सकता। इससे एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर से असुरक्षा महसूस हो सकती है।
विश्वास और फिलिंग पर असर
ओपन मैरिज के कारण कपल्स का विश्वास (Lifestyle news)भी टूट सकता है और एक-दूसरे के प्रति लव फिलिंग्स खत्म हो सकती हैं। ऐसे में ये रिश्ता आगे चलकर खतरनाक साबित हो सकता है। सामाजिक रूप से भी ओपन मैरिज की स्वीकृति में परेशानी आती है, क्योंकि एक बड़ा वर्ग इस रिश्ते का विरोधी भी है।
ये हैं सबसे बड़ी चुनौतियां
ओपन मैरिज करने से पहले इसके नकारात्मक प्रभावों व चुनौतियों के बारे में जान लें। यह रिश्ता बेशक पति-पत्नी की सहमति है लेकिन सामाजिक रूप से आने वाली चुनौती से आप निपट पाएंगे या नहीं, यह जान लेना जरूरी है। इस बात पर गौर करना बहुत जरूरी है कि पति व पत्नी के लिए यह जान लेना भी बहुत जरूरी है कि वे दोनों इस रिश्ते को संभाल पाएंगे या नहीं।