Hindi News Club (ब्यूरो) : बच्चों को सही दिशा देने के लिए माता-पिता हर संभव प्रयास करते हैं। इसके बावजूद वे कई बार यह बात भूल जाते हैं कि उनके द्वारा किए गए व्यवहार या बात का असर भी बच्चों पर (Parents effect on child)सीधे तौर पर पड़ता है। माता-पिता से ही बच्चे सीख (lifestyle news)ग्रहण करते हैं। पेरेंट्स का सही व्यवहार जहां बच्चों का सही विकास करने में सहायक है, वहीं गलत व अभद्र व्यवहार दिशाहीन बनाता है। बच्चों पर परिवार, माता-पिता व संगत का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। इसलिए माता-पिता को संभलकर बच्चों के सामने व्यवहार करना चाहिए। कभी भी ऐसी बात या व्यवहार न करें जिससे बच्चों पर विपरीत असर पड़े। आइये जानते हैं पेरेंट्स को बच्चो के सामने क्या बातें नहीं करनी चाहिए।
हर बात पर न करें टोका-टाकी
माता-पिता को हर बात पर बच्चों को नहीं टोकना चाहिए। इग्नोर करना (लाइफस्टाइल की खबरें)भी बहुत जरूरी है। बार-बार टोकने से बच्चे को लगेगा कि वह सही कर ही नहीं सकता और इससे उसका आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है।
दूसरे बच्चों से न करें तुलना
अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की तुलना किसी दूसरे बच्चों के साथ कर देते हैं। खासकर जो उसके खुद के बच्चों से कुछ मामलों में आगे हो, लेकिन ऐसा करना गलत है। इससे बच्चे का कॉन्फिडेंस कम हो सकता है। बच्चों के अच्छे काम की प्रशंसा भी जरूरी है।
अवसर दें
अगर आपके बच्चे से कोई गलती हो जाती है, तो उसे सुधारने का मौका दें। कई बार पेरेंट्स बार-बार उसे डांट-पिटाई के साथ ताना मारने लगते हैं, जो गलत है। इससे बच्चा हमेशा दबाव महसूस करता है।
गलत ठहराने का दबाव न बनाएं
पेरेंट्स बिना गलती के भी कई बार बच्चों को गलत (Tips for Child Care) ठहराते हैं। इसके लिए अतिरिक्त दबाव बनाते हैं। यह मानसिक रूप से बच्चे को प्रभावित करता है। इस वजह से उनका आत्मविश्वास कम होने लगता है, तो भूलकर भी पेरेंट्स ऐसी गलती ना करें।
पढ़ाई का ज्यादा दबाव न बनाएं
पेरेंट्स अक्सर बच्चों की रुचि के विरुद्ध दबाव देकर उनसे पढ़ाई करवाते हैं. लेकिन इसका नकारात्मक असर (Parenting Tips ki news) ही पड़ता है। बच्चे की मनोविज्ञान को जरूर समझें। कई पेरेंट्स बच्चों को उनके भविष्य को लेकर तनाव देते रहते हैं कि जीवन की गाड़ी बड़ी मुश्किल है। इससे उन्हें हर स्थिति कठिन लगने लगती है। बच्चों में हालात से लड़ने की क्षमता प्यार व हिम्मत देकर पैदा करें।