/hindi-news-club/media/media_files/EoMYYXxZJsGVFnM1H1NT.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : प्यार को जरूरी नहीं कि बोलकर ही जताया जाए, बिना कुछ कहे भी इसका इजहार किया जा सकता है। वैसे भी बोलकर कहने में झिझक व डर होता है। शायद इसीलिए प्यार की शुरुआत और अंत को कठिन कहा जाता है। यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स (Kaam ke Tips)बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना बोले ही दिल की बात सामने वाले तक ज्यों की त्यों पहुंचा सकते हैं। आइये जानें इन खास टिप्स के बारे में।
रहता है डर और झिझक
अधिकतर लोग प्यार में पड़ने के बाद सामाजिक डर या झिझक के कारण प्यार (Tips For Love)को जता नहीं पाते हैं। वैसे भी प्यार का इज़हार करना हर किसी के लिए न तो आसान होता है और न ही हर किसी के बस की बात। फीलिंग्स को अंदर ही दबाए रह जाते हैं। कई बार यह लंबे समय तक चलता रहता है। पहल करने की हिम्मत जुटाना भी कठिन होता है। आपको बता दें कि बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कहा जा सकता है। बिना बोले प्यार (Love Tips)का इजहार करने में ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।
गुलदस्ता भेंट करें
अगर आपको लगता है कि प्यार की शुरुआत है, तो आप एक खूबसूरत कार्ड खरीद कर उसमें अपनी फीलिंग्स को लिख सकते हैं। इसमें एक खूबसूरत सी कविता या फिर गीत लिखकर दे सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें फूलों से भरा गुलदस्ता भेंट कर इजहार कर सकते हैं। कभी मुलाकात की संभावना लगती है तो अपने घर से उनकी पसंद का खाना खुद बनाकर लेकर जाएं। उनकी पसंद को जानने की कोशिश करें व उसी अनुसार उपहार दे सकते हैं। ऐसे में आपकी तरफ से इजहार (प्यार का इजहार करने के टिप्स) हो सकता है।
घूमने का प्लान बनाएं
आप जिससे प्यार की भावनाएं फील कर रहे हैं तो उसके साथ समय बिताने के लिए घूमने का प्लान बना सकते हैं। मूवी देखने का प्लान कर सकते हैं। सीधा बोलकर प्यार न जताया जाए तो सामान्य टॉपिक से बात शुरू कर सकते हैं। आंखों में आंखें डालकर बात करना भी एक-दूसरे को समझने व करीब लाने का माध्यम हो सकता है। इससे सामने वाला आपको तथा आपकी फीलिंग्स को समझने में काफी हद तक कामयाब हो सकता है।
इशारों से काम लेते हुए प्यार का संकेत दे सकते हैं
जब भी उन्हें किसी चीज की जरूरत हो, आप उनकी मदद करें। इससे आप कुछ न कुछ मन की बात रखने की हिम्मत (Tips to express love) जुटा पाएंगे। ऐसा करके अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप उनकी बातों को ध्यान से सुनें, उन्हें गंभीरता दिखेगी तो वह भी गंभीरता दिखाने लगेगा। इससे एक-दूसरे को समझने में सुविधा रहेगी और नजदीकियां बढेंगी। गले लगाना, हाथ थामना, कंधे पर हाथ रखना आदि ऐसे संकेत हैं जो प्यार के इजहार को दर्शाते हैं।
दोस्तों की मदद लें
सामने वाले तक दिल का संदेश (Relationship news)पहुंचाने का एक जरिया दोस्त भी होते हैं। आप निजी जिंदगी से जुड़ी कोई ऐसी खास बात उन तक (बिना बोले ऐसे करें प्यार का इजहार)पहुंचा सकते हैं जो उसे प्रभावित करे। इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से बिना बोले प्यार का इजहार कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कोई डर, आशंका या परेशानी रहती है तो आप किसी काउंसलर की मदद ले सकते हैं।